scorecardresearch
 

Honda की नई Activa-i भारत में लॉन्च, कीमत 50,010 रुपये

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने 2018 Activa-i को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई Activa-i की कीमत भारत में 50,010 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस नए स्कूटर में थोड़े बहुत कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
2018 Honda Activa-i
2018 Honda Activa-i

Advertisement

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने 2018 Activa-i को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई Activa-i की कीमत भारत में 50,010 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस नए स्कूटर में थोड़े बहुत कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं.

Honda ने नई Activa-i में रेगुलर Activa मॉडल की तुलना में काफी स्लिक डिजाइन दिया है. पुराने मॉडल की तुलना में इस एक्टिवा का वजन भी हल्का रखा गया है. कंपनी ने नई Activa-i को महिलाओं और यंग राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है.

2018 Activa-i ग्राहकों को पांच नए कलर ऑप्शन- कैंडी जैजी ब्लू, इंपीरियल रेड मटैलिक, लश मैग्नेट मटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मटैलिक और ऑर्चिड पर्पल मटैलिक में उपलब्ध होगा.

इस न्यू वर्जन Activa-i में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें डुअल टोन कलर्स, बॉडी ग्राफिक्स, मटैलिक मफलर प्रोटेक्टर, सीट ओपनिंग स्विच के साथ फोर-इन-वन-लॉक और एक नया फ्रंट हूक दिया गया है.

Advertisement

बाकी दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो 2018 Activa-i में बॉडी कलर्ड मिरर्स, डायनैमिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मोबाइल चार्जिंग के साथ 18-लीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है. इन स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा होंडा ने नई एक्टिवा में काफी एक्सेसरीज भी दिए हैं.

मैकेनिकल तौर पर ये नया स्कूटर पहले जैसा ही है. इसमें 109.19cc, फोर स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 8bhp का पावर और 8.94Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर में 10 इंट ट्यूबलेस टायर्स मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement