scorecardresearch
 

2018 Honda Aviator भारत में लॉन्च, नए फीचर्स से लैस

Aviator के 2018 मॉडल में किसी तरह का कॉस्मेटिक या मैकेनिकल अपडेट नहीं दिया गया है. इसमें 110cc HET इंजन मौजूद है.

Advertisement
X
2018 Honda Aviator
2018 Honda Aviator

Advertisement

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने स्टायलिश 110cc स्कू़टर Aviator का 2018 वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 55,157 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस अपडेटेड स्कूटर में न्यू LED हेडलैम्प और पोजिशन लैम्प, सीट ओपनर स्विच के साथ 4-इन-1 लॉक, मेटल मफलर प्रोटेक्टर और नया फ्रंट बैग-हुक दिया गया है.

Aviator के 2018 मॉडल में किसी तरह का कॉस्मेटिक या मैकेनिकल अपडेट नहीं दिया गया है. इसमें 110cc HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) इंजन दिया गया है. ये इंजन 8PS का पावर और 8.9Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें वही एयर-कूल्ड कारब्यूरेटेड इंजन दिया है जो HMSI के सारे 110cc वाले ऑटोमैटिक स्कूटर रेंज में दिया जाता है.

नए स्कूटर में ऑप्शनल फीचर्स जैसे- मोबाइल चार्जर, अलॉय व्हील्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं. जबकि इक्वलाइजर के साथ CBS (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध होगा. ये 2018 मॉडल चार कलर ऑप्शन- ग्लॉसी ब्लैक, रेड, वाइट और मैट सिल्वर में ग्राहकों को उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement