scorecardresearch
 

2019 Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च, कीमत ₹5.49 लाख

कावासाकी ने भारतीय बाजार में नई 2019 Ninja 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाकइ की कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. Ninja 650 का ये 2019 वाला वेरिएंट केवल मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इस न्यू एडिशन Ninja 650 के लिए देशभर के सारे कावासाकी डीलरशिप पर बुकिंग शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
2019 Kawasaki Ninja 650
2019 Kawasaki Ninja 650

Advertisement

कावासाकी ने भारतीय बाजार में नई 2019 Ninja 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाकइ की कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. Ninja 650 का ये 2019 वाला वेरिएंट केवल मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इस न्यू एडिशन Ninja 650 के लिए देशभर के सारे कावासाकी डीलरशिप पर बुकिंग शुरू कर दी गई है.

Kawasaki Ninja 650 भारतीय बाजार में अब तीन वेरिएंट- न्यू 2019 मॉडल, KRT एडिशन (5.69 लाख रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली) और ब्लू कलर मॉडल में उपलब्ध है, जिसे बतौर MY18 एडिशन में सेल किया जाता है. कलर के अलावा 2019 Ninja 650 में 2018 मॉडल की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

2019 Kawasaki Ninja 650 में 649cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन 67.2bhp का पावर और 65.7Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यानी मैकेनिकल तौर पर इस 2019 वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

इस नई बाइक को रोजान के उपयोग और लंबी दूरी तय करने के लिए बनया गया है. इसमें ABS, इकोनॉमिकल राइडिंग इंडीकेटर और असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 300mm डुअल पेटल डिस्क और रियर में 220mm सिंगल डिस्क दिया गया है.

Advertisement
Advertisement