भारती की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपडेटेड Celerio और Celerio X को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस हैचबैक को नए सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है और अब यहां ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी किट दिए गए हैं. नई 2019 Celerio की शुरुआती कीमत 4.31 लाख रुपये रखी गई है. वहीं बेस Celerio X की कीमत 4.80 लाख रुपये रखी गई है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम, कीमतें हैं.
कारदेखो डॉट कॉम के मुताबिक, मारुति Celerio और Celerio X दोनों को ही स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है. इन सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर साइड एयरबैग्स, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर दोनों के लिए सीटबेल्ट मॉनिटर्स और रियर में पार्किंग सेंसर शामिल है. Celerio और Celerio X दोनों में ही अब स्टैंडर्ड तौर पर ABS भी दिया गया है. इन्हें नए सरकारी नियमों के हिसाब से अपडेट किया गया है.
नए अपग्रेड्स के साथ ही दोनों हैचबैक की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. नई Celerio की कीमत अलग-अलग मॉडल के हिसाब से 3,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक बढ़ी है. इसी तरह 2019 Celerio X क्रॉस हैच की कीमत में 4,000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है. नई Celerio की कीमत में सबसे ज्यादा बदलाव CNG वेरिएंट में हुई है. जहां हैचबैक के VXI मॉडल में 15,000 रुपये और VXI(O) मॉडल में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
मैकेनिकल तौर पर दोनों कारों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2019 Celerio ट्विन्स में पुराना 3-सिलिंडर, 998cc पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6,000rpm पर 67bhp का पावर और 3,500rpm पर 90Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दोनों का ही ऑप्शन मिलता है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये इंजन 23.1km/l की माइलेज देता है.
रेगुलर Celerio के साथ CNG का भी ऑप्शन मिलता है. हालांकि सीएनजी में इंजन की परफॉर्मेंस घट जाती है और ये 6,000rpm पर 59bhp का पावर और 3,500rpm पर 78Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. CNG Celerio केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इसकी माइलेज 31.79km/kg है. आपकी जानकारी के लिए बता दें दोनों ही कारों में कोई भी कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है.