scorecardresearch
 

नई Maruti Suzuki Wagon R भारत में लॉन्च, इतनी बदल गई

2019 Maruti Suzuki Wagon R मारुति सुजुकी ने इंतजार खत्म करते हुए अपनी नई Wagon R को भारत में लॉन्च कर दिया है. जानें कीमत और तमाम खूबियां.

Advertisement
X
2019 Maruti Suzuki Wagon R
2019 Maruti Suzuki Wagon R

Advertisement

मारुति सुजुकी ने अपनी नई Wagon R को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार के लिए बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी थी. नई थर्ड जेनरेशन Wagon R अपने अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तुलना में काफी अलग है. ये Swift और Dzire की तरह Heartect पर बेस्ड है. नई कार पिछले मॉडल की तुलना में काफी बड़ी है और इसमें ज्यादा इक्विपमेंट्स दिए गए हैं. इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में खास तौर पर Hyundai की Santro से है. 

कीमतें 

WagonR Ex Showroom Price - LXI - 4,19,000 रुपये

VXI: 4,69,000 रुपये

1.0 लीटर पेट्रोल AGS

VXI - 5,16,000 रुपये

1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल

VXI: 4,89,000 रुपये

ZXI: 5,22,000 रुपये

1.2 लीटर पेट्रोल एजीएस

VXI: 5,36,000 रुपये

ZXI: 5,69,000 रुपये

न्यू जेनरेशन Wagon R 3655 mm लंबी और और 1620 mm चौड़ी है. इसका व्हीलबेस 2435 mm है. इस कार में नया फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, नया ORVMs और नया LED टेललैम्प दिया गया है. केबिन में यहां नया डैशबोर्ड स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ दिया गया है. साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. यहां स्टीयरिंग में ही म्यूजिक और टेलीफोन के लिए कंट्रोल दिए गए हैं.

Advertisement

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यहां स्टैंडर्ड तौर पर सारे वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है. हालांकि पैसेंजर साइड एयरबैग यहां स्टैंडर्ड तौर पर नहीं दिया गया है.

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां  2019 Wagon R में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये वही यूनिट है जो Ignis, Swift, Dzire और Baleno में मिलता है. ये इंजन 83PS का पावर और 113Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यहां ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड AMT और स्टैंडर्ड मैनु्अल ट्रांसमिशन मिलेगा. हालांकि इंजन टॉप दो V और Z वेरिएंट में ही आएगा. साथ ही यहां 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन भी दिया गया है. ये मोटर  68PS का पावर और 90Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यहां भी स्टैंडर्ड ट्रांसमिशन ही मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement