scorecardresearch
 

सुजुकी ने लॉन्च किया Intruder का 2019 एडिशन, कीमत 1.08 लाख

Intruder 2019 edition सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपनी इंट्रूडर मोटरसाइकल के 2019 एडिशन को लॉन्च कर दिया है. जानें नई बाइक में क्या कुछ है नया.

Advertisement
X
2019 Suzuki Intruder
2019 Suzuki Intruder

Advertisement

जापानी मोटरसाइल कंपनी सुजुकी ने 2019 Intruder 150 cruiser को भारत में लॉन्च कर दिया है. 2019 Suzuki Intruder 150 की कीमत भारत में 1,08,162 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. पिछले मॉडल की तुलना में नई सुजुकी इंट्रूडर 150 को कई बदलावों के साथ पेश किया गया है.

ग्राहकों को नई सुजुकी इंट्रूडर 150 केवल एक कलर ऑप्शन- मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर में उपलब्ध होगी. बाकी बदलाव इस बाइक को ग्राहकों के लिए और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए किया गया है. इसमें बदलाव के तौर पर गियर शिफ्ट पैटर्न को अपडेट किया गया है और इसमें इंप्रूव्ड ब्रेक पैडल दिया गया है. साथ ही यहां पिलियन राइडर्स के लिए 2019 Intruder 150 में बैकरेस्ट भी दिया गया है.

इन सब बदलावों के अलावा सुजुकी इंस्ट्रूडर 150 पुराने मॉडल की ही तरह है. एंट्री लेवल कूज मोटरसाइकल में अभी भी Gixxer से लिया गया 154.9cc सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 14.6hp का पावर और 14Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. ये इंजन 44km/l का माइलेज देता है.

Advertisement

ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 266mm का डिस्क और रियर में 220mm यूनिट दिया गया है. यहां सपोर्ट के लिए सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है. यहां 17-इंच अलॉय के साथ फ्रंट में 100/80 और रियर में 140/60 टायर्स दिए गए हैं. सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Bajaj Avenger Street 180 है जिसकी कीमत 87,827 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Advertisement
Advertisement