scorecardresearch
 

Tata Tiago NRG AMT हुई लॉन्च, कीमत 6.15 लाख रुपये

Tiago NRG पहले दोनों इंजन ऑप्शन्स में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध थी. अब कंपनी इसका AMT वेरिएंट लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Tata Tiago NRG AMT
Tata Tiago NRG AMT

Advertisement

टाटा Tiago NRG, टाटा Tiago का क्रॉसओवर वर्जन है और इसे पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. ये रेगुलर Tiago का ज्यादा रग्ड वर्जन है, लेकिन इसमें अब तक ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं दिया गया था. हालांकि अब टाटा ने  Tiago NRG लाइनअप में AMT वेरिएंट को जोड़ा है. इसकी कीमत 6.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

NRG, 85PS/114Nm 1.2-लीटर पेट्रोल और 70PS/140Nm 1.05-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है. डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है और अब पेट्रोल NRG को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ AMT में भी खरीदा जा सकेगा.  

वेरिएंट- Tiago NRG पेट्रोल

कीमत- 5.67 लाख रुपये

वेरिएंट- Tiago NRG पेट्रोल AMT

कीमत- 6.15 लाख रुपये

वेरिएंट- Tiago NRG डीजल

कीमत- 6.50 लाख रुपये

मैकेनिकल तौर पर NRG में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि इसमें फ्रंट और रियर में बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स और स्टैंडर्ड Tiago के मुकाबले में 10mm हायर ग्राउंड क्लीयरेंस (180mm vs 170mm) दिया गया है. इसके अलावा इसमें 14-इंच डुअल-टोन स्टील रिम्स, ब्लैक ग्रिल, रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, पावर विंडो और इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल विंग मिरर्स दिए गए हैं.

Advertisement

इंटीरियर की बात करें तो Tiago NRG वेरिएंट में एडिशनल फीचर्स जैसे हार्मन से लिया गया 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट वार्निंग स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.

2019 Tiago NRG AMT वेरिएंट की कीमत 6.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. जोकि पेट्रोल मैनुअल की तुलना में 48,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है. Tata Tiago NRG का मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Celerio X और Mahindra KUV100 NXT i जैसी कारों से है. 

Advertisement
Advertisement