scorecardresearch
 

Bajaj Chetak का नया प्रीमियम एडिशन हुआ लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स से लैस हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bajaj Chetak के इस नए प्रीमियम एडिशन (Premium Edition) को कंपनी ने नए रंगों के के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो कि इसके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने में मदद करेंगे.

Advertisement
X
2023 Bajaj Chetak Premium Edition
2023 Bajaj Chetak Premium Edition

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने आज घरेलू बाजार में अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak के नए प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर को अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम के तहत बाजार में उतारा है. नए प्रीमियम एडिशन बजाज चेतक को लॉन्च करने के साथ ही मौजूदा मॉडल की कीमत को भी अपडेट किया गया है. अब बजाज चेतक रेंज की शुरुआती कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. वहीं प्रीमियम एडिशन (Premium Edition) बजाज चेतक की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) से शुरु होती है. 

Advertisement

बजाज ऑटो ने इस स्कूटर के लॉन्च के साथ ही नए EV प्रोग्राम के लॉन्च की भी घोषणा की है. कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि, दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल सप्लाई चेन का पुनर्गठन किया गया है, और प्रमुख वेंडर्स के साथ मिलकर इस नए ईवी प्रोग्राम को तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये नया प्रोग्राम न केवल प्रति माह चेतक की 10,000 से अधिक यूनिट्स की उपलब्धता का आश्वासन देता है बल्कि लागत को भी कम करता है जो चेतक को अधिक ग्राहकों तक पहुँचाने में सक्षम होगा.

Bajaj Chetak प्रीमियम एडिशन में क्या है ख़ास: 

इस नए अवतार में, चेतक को प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है अब ये स्कूटर तीन नए आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक शामिल है. इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ अतिरिक्त फीचर्स को भी जोड़ा है, जैसा कि इसमें नया ऑल-कलर एलसीडी कंसोल है जो सरलता पूर्वक वाहन की जानकारी प्रदर्शित करता है.
इसके अलावा प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग्स इसके क्लासिक लुक को और भी बेहतर बनाते हैं. वहीं हेडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स अब चमकदार चारकोल ब्लैक थीम से सजाया गया है. 

Advertisement
Bajaj Chetak Premium Edition
Bajaj Chetak Premium Edition

बजाज चेतक प्रीमियम एडिशन पहले की ही तरह मेटल बॉडी और ऑनबोर्ड चार्ज के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि, बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी अप्रैल महीने से शुरू की जाएगी. इच्छुक ग्राहक कंपनी के डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं. बता दें कि, चेतक पहले से ही 60 से ज्यादा शहरों में मौजूद है और कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च 2023 के अंत तक 85 शहरों में लगभग 100 स्टोरों में चेतक उपलब्ध होगा. इनमें से 40 से अधिक स्टोर एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर हैं जो ग्राहकों को एक अलग अनुभव प्रदान करेंगे. 

हाल ही में, लास्ट-माइल माइक्रो-मोबिलिटी की प्रमुख कंपनी Yulu ने बजाज ऑटो लिमिटेड द्वारा डिजाइन और तैयार किए गए दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों - मिरेकल जीआर और डीएक्स जीआर को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि, युलु की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI-संचालित तकनीकी और बजाज ऑटो का वाहन निर्माण के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव नए और बेहतर वाहनों को तैयार करने में पूरी मदद करेगा. 

Advertisement
Advertisement