scorecardresearch
 

Hyundai Verna Vs Honda City: कौन सी सेडान आपके लिए पैसा वसूल, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल

नई Hyundai Verna को कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया है, इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है. वहीं Honda City में कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ ही हाइब्रिड वेरिएंट का भी विकल्प दे रही है.

Advertisement
X
Hyundai Verna vs Honda City
Hyundai Verna vs Honda City

Hyundai Verna vs Honda City: हमेशा से सेडान कारों का अपना अलग ही क्रेज रहा है. भले ही स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) चाहे कितने भी मशहूर हो जाएं लेकिन कार लवर्स का एक अलग वर्ग है जो कि सेडान कारों को ही प्राथमिकता देता है. बीते कल इंडियन मार्केट में हुंडई ने अपनी सेडान कार Hyundai Verna के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. नए पावरफुल इंजन, जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स और कई अन्य खूबियों से लैस इस सेडान के बाजार में आते ही इसकी तुलना सेग्मेंट में पहले से मौजूद Honda City से होना लाजमी है. आज हम आपको अपने इस लेख में आपको इन दोनों कारों के बीच एक तुलनात्कम रिपोर्ट पेश करेंगे और ये जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर प्राइस सेग्मेंट में कौन सी कार आपके लिए बेहतर और मुफीद साबित होगी. 

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

सबसे पहले बात करें दोनों कारों के इंजन की, नई Hyundai Verna को कंपनी ने दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. इसमें 1.5l MPi पेट्रोल इंजन नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो 115hp की पावर और 143.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और एक इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन IVT) के साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने इस कार को एक स्पोर्टियर 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन से भी लैस किया है जो 160hp की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है. Hyundai Verna के साथ डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा.

2023 Hyundai Verna Vs 2023 Honda City
2023 Hyundai Verna Vs 2023 Honda City

वहीं Honda City की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का आई-वीटीईसी डीओएचसी इंजन इस्तेमाल किया है. जो कि वेरिएबल टाइमिंग कंट्रोल (वीटीसी) तकनीक के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि, ये तकनीकी कार के माइलेज को बेहतर करने के साथ ही कार्बन उत्सर्जन को भी कम करती है. ये इंजन 120 बीएचपी की पावर और 145 एनएम पीक टॉर्क देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि इंजन कम गति पर तेज टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड सीवीटी (कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा City e:HEV हाइब्रिड वेरिएंट में भी लिथियम-आयन बैटरी युक्त 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल डीओएचसी आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन के साथ आती है. 

Advertisement

माइलेज: 

हुंडई का दावा है कि, Verna का नेचुरल एस्पिरेटेड वर्जन का मैनुअल वेरिएंट 18.6 kmpl (MT) और IVT वेरिएंट 19.6 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. इस टर्बो पेट्रोल वेरिएंट ज्यादा पावरफुल होने के बावजूद इसका मैनुअल वेरिएंट 20 kmpl (MT) और ऑटोमेटिक वेरिएंट (DCT) 20.6 kmpl का माइलेज देता है. इसके अलावा Honda City को लेकर कंपनी कहती है कि, इसका मैनुअल वेरिएंट 17.8 kmpl और ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.4 kmpl तक का माइलेज देता है.

Hyundai Verna
Hyundai Verna


फीचर्स: 

Hyundai Verna सेडान में फ्री-स्टैंडिंग डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, साथ ही एक समान आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. सेडान में लोअर और मिड वेरिएंट में डुअल-टोन ब्लैक और ऑफ-व्हाइट इंटीरियर थीम मिलता है, जबकि टॉप-एंड ट्रिम में कंट्रास्ट रेड हाइलाइट्स के साथ एक ऑल-ब्लैक केबिन देखने को मिलेगा.

Honda City सेडान कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 20.3 सेमी एडवांस टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन ड्राइवर इंफॉर्मेशन इंटरफेस के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, वेब लिंक स्मार्ट कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, 8 स्पीकर प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम और एलईडी इंटीरियर लैंप, स्टीयरिंग सहित कई नए फीचर्स मिलते हैं. इसके अलवा सीवीटी के लिए माउंटेड पैडल शिफ्टर्स भी दिया गया है.

Advertisement

दोनों कारों की साइज: 

डायमेंशन हुंडई वरना होंडा सिटी
लंबाई 4535 एमएम 4583 एमएम
चौड़ाई 1765 एमएम 1748 एमएम
उंचाई 1475 एमएम 1489 एमएम 
बूट स्पेस 528 लीटर 506 लीटर
व्हीलबेस 2670 एमएम  2600 एमएम
2023 Hyundai Verna Vs 2023 Honda City
2023 Hyundai Verna Vs 2023 Honda City

सेफ्टी फीचर्स: 

Hyundai Verna लेवल-2 ADAS, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, और पावर्ड ड्राइवर सीट्स सहित कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से लैस है. नई Hyundai Verna में कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड 30 सेफ़्टी फीचर्स और ओवरऑल 65 सेफ़्टी फीचर्स को शामिल किया है. सेफ्टी के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), वीएसएम, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते है. अन्य फीचर्स में स्विच करने योग्य कंट्रोलर, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, तीन ड्राइव मोड - इको, नार्मल और स्पोर्ट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, LED हेडलाइट्स दिए जा रहे हैं.

Honda City भी अब लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स से लैस है. अब तक यह फीचर City e:HEV के केवल टॉप वेरिएंट्स में ही दिया गया था. कंपनी का दावा है कि, होंडा सेंसिंग एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी कार की सुरक्षा को बढ़ाती है. साथ ही, कंपनी ने सिटी ई:एचईवी में और एडीएएस फीचर जोड़े हैं, जो पहले से ही होंडा सेंसिंग के साथ आती है. यह अब एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर और लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम में लो-स्पीड प्रैक्टिस जैसे अत्याधुनिक फीचर्स के साथ आती है.

Advertisement

खर्च करने होंगे इतने रुपये: 

Hyundai Verna की कीमतें 1.5-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन के साथ बेस 'EX' वेरिएंट के लिए 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती हैं और ज्यादा पावरफुल '1.5 टर्बो' इंजन से लैस सेडान की कीमत 14.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है. इसकी तुलना में, 2023 Honda City सेडान की कीमतें 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती हैं, जबकि सेडान के e:HEV (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) वेरिएंट की कीमतें 18.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती हैं.
 

Advertisement
Advertisement