scorecardresearch
 

Kawasaki ने भारत में लॉन्च की ये पावरफुल बाइक, कीमत है 7.10 लाख रुपये

Kawasaki Vulcan S को कंपनी ने केवल एक वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस बाइक में कंपनी ने 14 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है इसके अलावा ये डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है.

Advertisement
X
2023 Kawasaki Vulcan S
2023 Kawasaki Vulcan S

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी नई बाइक  Kawasaki Vulcan S को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) तय की गई है. कंपनी ने इस बाइक को सिंगल मैटेलिक मैटे कार्बन ग्रे कलर में पेश किया है. ये बाइक पहले से ही बाजार में मौजूद थी, अब इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया गया है. 

Advertisement

Kawasaki Vulcan S में क्या है ख़ास: 

कंपनी ने इस बाइक के डिज़ाइन में किसी तरह का कोई बदलाव हीं किया है. इस बाइक में 649cc की क्षमता का पैरलल-ट्वीन, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 59.9bhp की दमदार पावर और 62.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह सिंगल-पॉड हेडलैंप, राइडर-ओनली सैडल, अंडरबेली एग्जॉस्ट, राउंडेड रियर फेंडर, स्लीक एलईडी टेललैंप और फ्रंट और रियर में अलॉय व्हील के साथ आती है. इस बाइक का कर्ब वेट 235 किलोग्राम है. इसकी ऊंचाई 705 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिमी है.

2023 Kawasaki Vulcan S
2023 Kawasaki Vulcan S


14 लीटर का फ्यूल टैंक: 

इस बाइक में कंपनी ने 14-लीटर का स्लोपिंग फ्यूल टैंक दिया है. इसके अलावा चालक की सेफ्टी के लिहाज से 2023 कावासाकी वल्कन एस सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल-चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है. इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया है. 

Advertisement

इनसे है मुकाबला: 

हालांकि प्राइस सेग्मेंट की बात तो नहीं करेंगे लेकिन इंजन क्षमता के अनुसार ये बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 और बेनेली 502C से मुकाबला करेगी. बता दें कि, ये दोनों बाइक्स कावासाकी वल्कन एस के मुकाबले कीमत में काफी कम हैं. मेट्योर 650 की कीमत 3.49 लाख रुपये से लेकर 3.79 लाख रुपये के बीच है, वहीं बेनेली 502C की कीमत 5.59 लाख रुपये से लेकर 5.69 लाख रुपये के बीच है. 

Advertisement
Advertisement