सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक नया अपडेट देते हुए अपने स्कूटरों के रेंज को नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने Access 125, Avenis और Burgman Street को नए इंजन अपडेट के साथ पेश किया है. कंपनी का दावा है कि ये नए स्कूटर E20 फ्यूल मानकों के अनुसार अपडेट किए गए हैं. स्कूटरों की ये नई रेंज
79,400 रुपये से शुरू होकर अलग-अलग मॉडलों के लिए 97,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
कंपनी ने अपने स्कूटरों में इंजन के अलावा अन्य किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. सुजुकी के नए स्कूटर रेंज में पेश किए गए इंजन OBD2-A मानदंडों का पालन करने वाले कंपनी के लाइनअप में पहले मॉडल होंगे. कंपनी का कहना कि ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम का नया वेरिएंट, जिसे ओबीडी2-ए के नाम से भी जाना जाता है, सिस्टम में किसी भी तरह की प्राब्लम डिटेक्ट करने में अधिक उपयोगी साबित होगा और वाहन के कंसोल में दिए गए लाइट्स के माध्यम से इसकी जानकारी मिलेगी.
स्कूटरों की वेरिएंट्स और नई कीमत:
मॉडल | वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Access | Drum Brake | 79,400 रुपये |
Access | Disc Brake | 83,100 रुपये |
Access | Special Edition | 84,800 रुपये |
Access | Ride Connect Edition | 89,500 रुपये |
Avenis | 92,000 रुपये | |
Avenis | Race Edition | 92,300 रुपये |
Burgman Street | 93,000 रुपये | |
Burgman Street | Ride Connect Edition | 97,000 रुपये |
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव वाइय प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) देवाशीष हांडा, ने कहा, "सुजुकी का शक्तिशाली 125cc इंजन अपने हाई परफॉर्मेंस के चलते ग्राहकों के बीच ख़ासा लोकप्रिय है. अब यह इंजन E20 (20% इथेनॉल के साथ पेट्रोल) और OBD2 मानकों का पालन करता है. उन्होनें कहा कि, हम धीरे-धीरे अपने पूरे व्हीकल पोर्टफोलियो को ई20 ईंधन के अनुकूल बनाने की योजना बना रहे हैं. यह ग्रीन मोबिलिटी और कार्बन फुटप्रिंट कम करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है."
इस अपडेट के साथ ही इन स्कूटरों को नए रंगों में पेश किया गया है. Suzuki Avenis अब मैटेलिक सोनिक सिल्वर/मेटेलिक ट्राइटन ब्लू भी मिलता है और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट को पर्ल मैट शैडो ग्रीन रंग में भी पेश किया गया है. इस स्कूटरों में इस्तेमाल किया गया 125cc का इंजन 8.5 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. बहुत जल्द ही कंपनी अपने बाइक रेंज के इंजन को भी नए मानकों के अनुसार अपडेट करेगी.