
ALEF Model A Flying Car: उड़ने वाली कार की कल्पना ने आखिरकार हकीकत का रूप ले लिया है. अब तक साइंस-फिक्शन फिल्मों तक ही सीमित रहने वाला ख्वाह अब हकीकत में बदल रहा है, क्योंकि उड़ने वाली कारें (Flying Cars) अब कल्पना के गिर्द से बाहर निकलकर सड़क से टेक-ऑफ होने को बिल्कुल तैयार हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा है! एक ऐसी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार जिसे आप सड़क पर दौड़ाने के साथ ही खुले आकाश में उड़ा भी सकते हैं. अब इस फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार को प्रमाणपत्र और मंजूरी मिल चुकी है.
US बेस्ड एलेफ़ एयरोनॉटिक्स द्वारा विकसित की गई फ्लाइंग कार को अमेरिकी सरकार से मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने घोषणा की कि ब्रांड की कार 'Model A', को यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से विशेष उड़ान योग्यता सर्टिफिकेट मिल गया है. यह एक ऐतिहासिक फैसला है क्योंकि यह पहली बार है कि इस तरह के वाहन को अमेरिका में प्रमाणित किया गया है.
अच्छी बात ये है कि, ये एक पूरी तरह फंक्शनल इलेक्ट्रिक कार है जिसे आप सड़कों पर भी चला सकते हैं और साथ ही आकाश में उड़ा भी सकते हैं. कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "FAA इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग (eVTOL) वाहनों के साथ-साथ ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर को कंट्रोल करने के लिए अपनी नीतियों पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है."
कैसी है Alef Model A:
एलेफ एयरोनॉटिक्स ने साल 2016 में इस कार का पहला प्रोटोटाइप तैयार किया था. ये एक ऐसा वाहन है जो कार की तरह ड्राइव करने के अलावा वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग भी कर सकता है, जैसा कि हेलिकॉप्टर में आपने देखा होगा. कंपनी का दावा है कि 'Model A' की ड्राइविंग रेंज 200 मील या तकरीबन 321 किलोमीटर है, और ये कार हवा में 110 मील या 177 किलोमीटर तक का सफर कर सकता है.
क्या है कीमत:
इस इलेक्ट्रिक फ्लाइंक कार की कीमत 300,000 डॉलर यानी कि (भारतीय मुद्रा में लगभग 2 करोड़ 46 लाख रुपये) है. कंपनी का कहना है कि, इसकी बिक्री अक्टूबर 2022 में शुरू हुई थी और अब तक इसके 440 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है. बता दें कि, एलेफ़ एयरोनॉटिक्स 2019 से अपने प्रोटोटाइप का परीक्षण कर रहा है. बताया जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन 2025 की चौथी तिमाही में शुरू होने की संभावना है.
कंपनी एक और इलेक्ट्रिक फ्लाइंग सेडान कार पर काम कर रही है, जिसमें एक साथ चार व्यक्ति बैठ सकते हैं. इस कार को कंपनी ने 'Model Z' नाम दिया है. बताया जा रहा है कि, मॉडल Z की उड़ान रेंज 300 मील से अधिक और ड्राइविंग रेंज 200 मील से अधिक होने की उम्मीद है. इसे 2035 तक बाजार में उतारे जाने की योजना है.