scorecardresearch
 

दमदार वापसी की तैयारी में Santro, मिल सकते हैं ये फीचर्स

इस साल अक्टूबर के महीने में भारतीय बाजार में नई Santro आने जा रही है. लॉन्च से पहले यहां जानें कार की सारी बड़ी खूबियां.

Advertisement
X
Hyundai Santro
Hyundai Santro

Advertisement

ऑटो इंडस्ट्री में Hyundai की कारों को दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है. अब कंपनी अपनी नई Santro हैचबैक लेकर आ रही है. इसे भारतीय बाजार में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने की पूरी उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसे इस साल 23 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. ये ठीक वही समय है जब दिवाली नजदीक होगी. ऐसे में ठीक-ठाक बिक्री की भी उम्मीद की जा सकती है.

एक शानदार केबिन के अलावा नई Santro की सबसे बड़ी खूबी 7.0- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकती है. हालांकि ये टॉप वेरिएंट्स में ही दिया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले दिया जाएगा. फिलहाल नई Santro का जिन कारों (Tata Tiago और Maruti Suzuki Celerio) से मुकाबला है उनमें टचस्क्रीन सिस्टम नहीं दिया गया है.

Advertisement

इसके अलावा एक दमदार फीचर जिसकी वजह से Santro बाजार में अलग ठहरेगी उसमें रियर AC वेंट्स का होना है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ABS स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. साथ ही इसमें आगामी सुरक्षा नियमों के लिहाज से रियर पार्किंग सेंसर भी दिया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Santro के टॉप वेरिएंट में पार्किंग कैमरा दिया जा सकता है, जोकि सेगमेंट फर्स्ट होगा. Tata Tiago के टॉप ट्रिम XT और XZ फिलहाल रियर पार्किंग सेंसर के साथ आते हैं और मारुति सुजुकी ने Celerio में इस फीचर को नहीं दिया है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि इसकी प्रीबुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी. 

इन सबके अलावा नई Santro कंपनी की पहली कार हो सकती है, जो ऑटोमैटेड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. Hyundai के 1.1 लीटर एप्सिलोन पेट्रोल इंजन का एक अपडेटेड वर्जन 5 स्पीड मैनुअल और एक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा. दावा है कि दोनों की फ्यूल एफिशिएंसी 20.1kpl की होगी. कीमत की बात करें तो कंपनी नई कार की कीमत थोड़ी ज्यादा रख सकती है.

Advertisement
Advertisement