बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने 150cc की बाइक Bajaj V खरीदी है. आपको बता दें कि ये वही बाइक है जिसे बजाज ने भारत के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के स्क्रैप मेटल से बनाई है.
बजाज ने इसे मार्च में लॉन्च किया था. कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ' Bajaj V15 1971 के इंडो-पाक वार में अहम भूमिका निभाने वाले एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के मेटल से बनी है. आमिर खान को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसे खरीदने का मन बनाया.'
कस्टमाइज की गई Bajaj V
हालांकि आमिर खान की इस बाइक को क्साटमाइज किया गया है. इसके फ्यूल टैंक पर आमिर खान की कंपनी का लोगो a यूज किया गया है. बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने खुद आमिर खान के घर जाकर उन्हें बाइक दी.
इस मौके पर आमिर खान ने कहा, ' Bajaj V एक खआस बाइक है जिसे मैं किसी दूसरी चीज से कंपेयर नहीं कर सकता. इसमें इतिहास शामिल है. दशकों से भारतीय सेना के प्राइड रहे आईएनएस विक्रांत के मेटल से बनी बाइक को खरीदना गर्व की बात है.'