मशहूर बिजनेसमैन और Mahindra & Mahindra के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर (Twitter) पर वो अक्सर दिलचस्प वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें Mahindra Thar (थार) नदी को क्रॉस करती हुई नजर आ रही है. आनंद महिंद्रा द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए...
दरअसल, महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख ने बुधवार को ट्विटर पर एक महिंद्रा थार (Mahindra Thar Video) का नदी पार करते हुए वीडियो शेयर किया. जिसमें थार पानी की तेज धार के बीच नदी में उतरती है और फिर आराम से नदी को पार कर दूसरे किनारे पर पहुंच जाती है.
After I RT’d the tweet about a Bolero in Gujarat wading through flood waters, several of you shared this video that’s circulating on @YouTube I think we may well have to create a new vertical called ‘Mahindra Amphibious Vehicles’ (MAV’s!😊) pic.twitter.com/UPRLMfVZCk
— anand mahindra (@anandmahindra) September 15, 2021
आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मैंने गुजरात (Gujarat) में बोलेरो (Mahindra Bolero) के बाढ़ (Flood) के पानी से गुजरने का वीडियो रिट्वीट किया, जिसे कई लोगों ने यूट्यूब पर शेयर किया था. अब थार को देखने के बाद मुझे लगता है कि हमें 'महिंद्रा एम्फीबियस व्हीकल्स' (MAV) नामक एक नया वर्टिकल बनाना पड़ सकता है." यानी ऐसा वाहन जो पानी और जमीन दोनों पर चल सके.
आपको बता दें कि महिंद्रा थार के नदी पार करने वाले वीडियो को ट्विटर पर ढाई से लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को अकेले फेसबुक पर 9.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया. वहीं कमेंट सेक्शन में कुछ ट्विटर यूजर्स ने महिंद्रा की दूसरी गाड़ियों के ऐसे ही वीडियो शेयर किए हैं.
Seriously? During the recent rains? Even I am pretty amazed. https://t.co/Co5nve9uwd
— anand mahindra (@anandmahindra) September 14, 2021
गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें Mahindra Bolero बाढ़ के पानी के बीच आराम से दौड़ती नजर आई. वीडियो गुजरात के राजकोट का था, जहां बाढ़ के पानी को चीरते हुए बोलेरो आगे बढ़ रही थी.