पैसेंजर सेफ्टी के लिए एक और कदम बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार अब एक मोबाइल ऐप लाने की तैयारी में है. ये ऐप ऑटो या कैब को GPS के जरिए ट्रैक करेगा. इसके लिए वाहनों पर QR कोड लगाया जाएगा. ये कोड इस बात की जानकारी देगा कि ऑटो या कैब अपने निर्धारित स्थान पर जा रहा है या नहीं.
ये कदम दिल्ली में महिलाओं के साथ लगातार होते अपराधों के मद्देनजर उठाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, ये ऐप जनवरी तक ट्रायल के लिए तैयार कर लिया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग अपने हेडक्वॉर्टर में एक कंट्रोल रूम बनाएगी, जहां से आने और जाने वाले सभी ऑटो और कैब पर लगे QR कोड के जरिए उन पर नजर रखी जायेगी.
ऑटो और कैब पर लगे QR कोड को पैसेंजर स्कैन करके ड्राइवर की पूरी जानकारी पता कर सकेंगे. इस जानकारी को पैसेंजर्स अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे. कोड के जरिए पैसेंजर्स को कैब में इंस्टॉल किए गए GPS की भी जानकारी मिलेगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में करीब 90,000 ऑटोरिक्शा और 60,000 से ज्यादा कैब चलते हैं. लेकिन GPS की सुविधा कुछ ही वाहनों में उपलब्ध है. ऐसे में वाहनों में GPS इंस्टॉल करने के बाद परिवहन विभाग कैब और यात्रियों पर नजर रख सकेंगे.