scorecardresearch
 

एप्पल ला रहा है फेरारी, मर्सिडीज बेंज जैसी कार कंपनियों के साथ 'CarPlay'

एप्पल जल्द ही आपके लिए ला रहा है CarPlay. इस अमेरिकी कंपनी ने अपने iOS को रिब्रांड किया है. एप्पल कार कंपनी फेरारी, मर्सिडीज बेंज, जैगुआर लैंड रोवर जैसी गाड़ियों के साथ CarPlay लेकर आ रही है.

Advertisement
X
एप्पल ला रहा है 'CarPlay'
एप्पल ला रहा है 'CarPlay'

एप्पल जल्द ही आपके लिए ला रहा है 'CarPlay'. इस अमेरिकी कंपनी ने अपने iOS को रिब्रांड किया है. एप्पल कार कंपनी फेरारी, मर्सिडीज बेंज, जैगुआर लैंड रोवर जैसी गाड़ियों के साथ 'CarPlay' लेकर आ रही है.

Advertisement

iPhone का इस्तेमाल करने वाले 'CarPlay' के जरिए गाड़ी चलाते समय भी कॉल कर सकेंगे, मैप का इस्तेमाल कर सकेंगे और मैसेज भी देख सकेंगे. फेरारी, वॉल्वो और मर्सिडीज बेंज अपने ग्राहकों के लिए कारप्ले का प्रीमियर इसी सप्ताह करेगी. जबकि बीएमडब्ल्यू, फोर्ड, जीएम, होंडा, हुंदै और निसान सहित अन्य कंपनियां भी इस फीचर को शामिल करेंगी.

'CarPlay' का फायदा
कारप्ले के जरिए कार ड्राइव करने वाला इंसान अपने फोन के कॉन्टैक्ट्स देख सकेगा, फोन कॉल कर सकेगा और अपने वॉइसमेल भी सुन सकेगा. इतना ही नहीं 'CarPlay' के जरिए कार ड्राइव करते हुए मैसेज पढ़ा भी जा सकेगा और वॉइस कमांड के जरिए उसका रिप्लाय भी दिया जा सकेगा.

मैप सर्विस 'CarPlay' का सबसे अहम फीचर है. कार की स्क्रीन पर पूरा रूट आप देख सकेंगे और टर्न-बाई-टर्न डायरेक्शन आप सुन सकेंगे. 'CarPlay' में डिजिटल म्यूजिक भी होगा. iTunes और iHeartRadio के जरिए आप अपनी पसंद के गाने भी आराम से सुन सकेंगे.

Advertisement
Advertisement