scorecardresearch
 

ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' का दावा एपल बना रहा है सेल्फ ड्राइविंग कार

ब्रिटेन के अखबार 'द गार्डियन' ने यह  दावा किया है कि एपल सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने की एक गुप्त परियोजना पर काम कर रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ब्रिटेन के अखबार 'द गार्डियन' ने यह  दावा किया है कि एपल सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने की एक गुप्त परियोजना पर काम कर रहा है.ब्रिटिश अखबार द गार्डियन  के मुताबिक दस्तावेज इस बात की पुष्टि करते हैं कि एप्पल  सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने के गुप्त परियोजना पर काम कर रहा है.

Advertisement

द गार्डियन ने यह भी दावा किया है कि मई में एपल  के गुप्त स्पेशल प्रोजेक्ट के कुछ इंजीनियर 'गो मेन्टम स्टेशन' के अधिकारियों से मुलाकात की थी. फ्रांसिस्को का 2,100 एकड़ में फैला 'गो मेन्टम स्टेशन' पहले आर्मी बेस हुआ करता था जो अब ऑटोनोमस गाड़ियों की टेस्टिंग के लिए हाई सिक्योरिटी टेस्टिंग ग्राउंड में तब्दील हो चुका है.

इस मुलाकात के बात विदेशी मीडिया में एपल की सेल्फ ड्राइविंग कार की चर्चा जोर शोर से शुरू हो गई. इसके बाद इस अफवाह को भी बल मिली की एप्पल  'मेन्टम स्टेशन' ग्राउंड में अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार की टेस्टिंग कर सकता है.

पहले अफवाह यह थी कि एपल  'टाइटन' नाम के प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रिक सेल्फ ड्राइविंग कार का निर्माण कर रहा है. पर यह पहला मौका है जब ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो इस ओर इशारा करते हैं कि एप्पल सेल्फ ड्राइविंग कार बना रहा है.

Advertisement

इन अफवाहों को बल मिलने की कई वजह हैं, जैसे हाल ही में एपल के सीईओ का लगातार दुनिया की बड़ी कार कंपनियों के मालिकों के साथ बैठक करना और एपल के अधिकारियों का गाड़ियों के बारे में बयान देना.

Advertisement
Advertisement