scorecardresearch
 

Ather ने पेश की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S, सिंगल चार्ज में 115Km की रेंज और कीमत है इतनी

Ather 450S में कंपनी ने 3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ प्रीमियम फीचर्स को हटाया जा सकता है, जो कि मौजूदा 450X में देखने को मिलता है. अभी इसके फीचर्स का खुलासा होना बाकी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Ather Electric Scooter
सांकेतिक तस्वीर: Ather Electric Scooter

एथर एनर्जी (Ather Energy) ने आखिरकार अपने सबसे किफायती मॉडल Ather 450S को पेश कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर का एक नया टीजर भी जारी किया है, हालांकि आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है. जानकारी के अनुसार इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस स्कूटर को पेश किए जाने की चर्चा लंबे समय से हो रही थी. 

Advertisement

कंपनी ने नई Ather 450S के टीजर को जारी किया है, जिसमें स्कूटर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिख रहा है. साथ ही टीजर में 'ऑन इट्स वे' भी लिखा है, यानी स्कूटर रास्ते में है. फिलहाल इस स्कूटर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन फौरी तौर पर कंपनी ने टीजर में इसके ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड का खुलासा जरूर कर दिया है. 

Ather 450S Electric Scooter

Ather 450S Electric Scooter

नई Ather 450S सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर के IDC रेंज के साथ आएगी और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है. अभी इसके एक्जेलरेशन टाइमिंग, चार्जिंग टाइमिंग और इलेक्ट्रिक मोटर इत्यादि के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. फिलहाल इसके कीमत की घोषणा कर दी गई तो जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. 

Advertisement

इस स्कूटर का ड्राइविंग रेंज मौजूदा Ather 450X के मुकाबले तकरीबन 20 प्रतिशत कम है, जो कि सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर के रेंज के साथ आता है. एथर एनर्जी ने 450S में 3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. अभी इसके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन संभव है कि कम कीमत के चलते इसमें उन फीचर्स को हटाया जा सकता है, जो कि मौजूदा 450X में मिलते हैं. 

ऐसे समय में जब केंद्र सरकार द्वारा इस महीने से FAME II योजना के तहत सब्सिडी दर को घटाकर केवल 15 प्रतिशत करने का निर्णय लिया जा चुका है. Ather का ये किफायती मॉडल पेश करने का फैसला काफी हद तक मुफीद माना जा रहा है. सरकार के इस फैसले के बाद ओला, एथर एनर्जी और टीवीएस जैसे कई ब्रांड्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है. 

Advertisement
Advertisement