scorecardresearch
 

अब Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, जानिए कंपनी ने क्या दी सफाई

Ather 450X के नए मॉडल को हाल ही में बाजार में लॉन्च किया गया था, इसकी शुरुआती कीमत 1.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है. एथर के पहले कई अन्य ब्रांड्स ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं.

Advertisement
X
Ather 450X Electric Scooter catches fire: Pic: Twitter
Ather 450X Electric Scooter catches fire: Pic: Twitter

देश में जिस तरह से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड और बिक्री बढ़ रही है उसी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप Ather Energy से जुड़ा है. अब एथर एनर्जी के मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X में आग लग गई है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसके बाद कंपनी का जवाब आया है. कंपनी का कहना है कि, वायरिंग हार्नेस असेंबली में समस्या के कारण स्कूटर में आग लगी है. 

Advertisement

दरअसल, नीरज अरोड़ा नाम के एक ट्वीटर यूजर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें सॉल्ट ब्लू कलर की Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर बुरी तरह जली हुई दिख रही है. स्कूटर का आगे का हिस्सा काफी हद तक सुरक्षित है, लेकिन सीट और उसके नीचे का हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ आवाजें भी आ रही हैं, जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि "शोरूम की गाड़ी है... आज ही ब्लॉस्ट हो गया."


कंपनी का क्या है कहना: 

Ather Energy ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की इस घटना के संबंध में सार्वजनिक तौर पर एक बयान जारी कर गलती स्वीकार की है. कंपनी ने इस बयान में कहा है कि, "बेंगलुरु में कुछ हफ्ते पहले 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई है. स्कूटर में आग लगने का कारण वायरिंग हार्नेस असेंबली में एक समस्या थी. हमारी टीमों ने जांच की और वायरिंग हार्नेस असेंबली में समस्या के मूल कारण की पहचान की है. मोटर कंट्रोलर के कनेक्टर्स में से एक को गलत तरीके से टोर्क किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप दुर्भाग्य से कंट्रोलर टर्मिनलों के आसपास स्पार्किंग हुई और स्कूटर में आग लग गई."

Advertisement

कंपनी ने यह भी कहा कि, "स्कूटर में दिए गए सेफ़्टी सिस्टम तुरंत काम करने लगें और बिजली के प्रवाह को रोक दिया जिससे नुकसान सीमित हो गया. हालांकि, दुर्भाग्यवश तब तक वायरिंग हार्नेस में आग लग गई थी." कंपनी ने कहा कि, "बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और डैशबोर्ड इस घटना में किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुए हैं, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि, बैटरी थर्मल का इस घटना से कोई संबंध नहीं है."


कंपनी ने यह भी स्वीकार किया कि यह उनकी ओर से एक गलती थी और अब ऐसी भविष्य की घटनाओं को रोकने के लिए दो-चरणीय सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई है: एथर एनर्जी ने अपने इस बयान में कहा कि, " यह हमारी ओर से एक दुर्लभ मानवीय त्रुटि थी और हमने तब से अपने निर्माण कार्यों और अपने उपकरणों को अपग्रेड किया है. भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए इस प्रक्रिया के लिए दो-चरणीय सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई है."
 
कैसा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर: 

2023 एथर 450X को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है, ये स्कूटर दो वेरिएंट में आता है Ather 450 Plus और Ather 450X, कंपनी का ये ऑफर 450X पर ही लागू है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है. इस ई-स्कूटर के बारे में दावा किया गया है कि, यह आदर्श परिस्थितियों में सिंगल चार्ज में 146 किमी की राइडिंग रेंज प्रदान करता है और आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज इसकी ट्रू रेंज 105 किलोमीटर है. सामान्य घरेलू चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है.

Advertisement
Advertisement