पहले भी लोगों ने Audi की उन गाड़ियों के टीजर देखें हैं जो शंघाई मोटर शो में पेश किए जाने हैं, धीरे-धीरे कंपनी नए-नए कारों के टीजर पेश करती जा रही है. कंपनी के नए 'स्पोर्टबैक' कार e-Tron का स्केच जारी किया गया है, जिसे देखकर ऐसा लगता है मानों ये क्रॉसओवर और कूप का मिक्स है.
स्केच को देखकर समझ पाना बहुत मुश्किल है कि आखिर ये कार है कैसी? क्योंकि इसमें बड़े चक्के हैं लेकिन कूप जैसे भारी स्लोप में रूफलाइन दिए गए हैं. साथ ही साइड में दो आर्क वाले रोचक स्पॉइलर भी हैं. पहले भी Audi ने कई कॉन्सेप्ट कार पेश किए हैं लेकिन इसमें पहले की तरह साइड मिरर गायब हैं. शायद इसे स्लिकर फील देने के लिए कैमरे की सहायता से हटाया गया है.
कंपनी का चार रिंग वाला लोगो रियर और फ्रंट दोनों ही जगह में इल्यूमिनेटेड है यानी कि इसमें अंदर लाइट जलती है. साथ ही फ्रंट बंपर में LED भी साफ साफ पहचान में आ रहे हैं. इस कार में दिए गए हाइ टेक हेडलाइट इसके फ्यूचरिस्टिक फील को दर्शाते हैं. साथ ही बैक में दिए गए टेल लाइट में बीच से आपस में जुड़े हुए हैं.
Audi ने इस e-Tron Sportback की टेक्निकल जानकारी को गुप्त रखा है,लेकिन e-Tron शब्द से ही माना जा सकता है कि कार इलेक्ट्रीफाइड होगी. ये पूरी तरह से एक इलेक्ट्रीक कार हो सकती है.