जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी सस्ती कार A3 पेश कर दी है. इसके निचले मॉडल की कीमत 22.95 लाख रुपये है जबकि सबसे महंगे मॉडल की 32.66 लाख रुपये.
कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है. कंपनी का कहना है कि यह शहरी ग्राहकों के लिए उपयुक्त प्रॉडक्ट है. कंपनी A3 से उन ग्राहकों को टारगेट कर रही है जो अपनी दूसरी कार खरीदना चाहते हैं. यह कार पेट्रोल तथा डीजल दोनों ही किस्म के इंजन के साथ उपलब्ध है.
दिलचस्प बात यह है कि कंपनी की डीजल कार का निचला मॉडल पेट्रोल कार के निचले मॉडल से कहीं सस्ता है. 2 लीटर इंजन वाली डीजल कार की कीमत 22.95 लाख रुपये है जबकि 1.8 लीटर इंजन वाले पेट्रोल मॉडल की 28.95 लाख रुपये है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने बताया कि खुद कार चलाने वालों खासकर युवा वर्ग के लिए यह बेहतरीन पेशकश है. 2013 में ऑडी ने 10,000 से भी ज्यादा कारें बेचने का कीर्तिमान बनाया. इसके पहले किसी भी लग्जरी कार निर्माता ने यह आंकड़ा पार नहीं किया था. उस कीर्तिमान को बनाकर उसने भारत में मर्सिडीज बेंज को पछाड़ दिया.