जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी ने गुरुवार को राजधानी में अपनी नई लिमिटेड एडिशन वाली स्पोर्ट्स कार ऑडी आर8 LMX पेश कर दिया. दिल्ली में इसकी कीमत 2.97 करोड़ रुपये है. कंपनी का दावा है कि ऐसी सिर्फ 99 कारें ही दुनिया भर में बेची जाएंगी.
इस कार में तमाम खूबियां हैं लेकिन इसकी सबसे बड़ी खूबी है इसकी लेज़र बीम लाइटिंग. इससे कार चालक को बहुत दूर तक देखने में आसानी होती है जिससे सेफ्टी को बढ़ावा मिलता है. ये लाइटें उस समय जलनी शुरू होती हैं जब कार की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होती है. इसकी रोशनी सामने वाले की आंखों को नहीं चौंधियाती है.
ऑडी आर8 कारों की सीरीज में यह कार महज 3.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की गति पकड़ लेती है. इसकी अधिकतम गति सीमा 320 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने बताया कि ऑडी लाइटिंग टेक्नोलॉजी में अग्रणी रही है. ऑडी ने भारत में सबसे पहले कारों में एलईडी लाइटों की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस कार के लॉन्च बाद कंपनी भारत में अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगी. पिछले साल भी कंपनी भारत में 10,000 से ज्यादा कारें बेचने में सफल रही है.