जापानी कंपनी इसुजु ने दिल्ली ऑटो एक्सपो में पहली बार अपनी कार शोकेस की. डीजल इंजन बनाने के लिए मशहूर कंपनी ने शो में 'डीमैक्स स्पेस कैब' को भारत में लॉन्च किया. कंपनी का दावा है कि यह इंडिया का पहला मल्टी यूटिलीटी पिकअप वेहिकल होगा.
डीमैक्स स्पेस कैब आपके सामान को भी ढोएगा और स्कूली बच्चों को भी घर छोड़ेगा. ड्राइवर की सीट के पीछे 1.5 सीट का केबिन स्पेस है. यहां तक कि पेट्स के लिए भी जगह है. 2.5 लीटर का ताकतवर डीजल इंजन है. एसी और पावर विंडो भी है. कंपनी का दावा है कि यह फ्यूल एफिशियेंट भी है.
इजुसु 25 देशों में वेहिकल ऑपरेशन करती है और 100 देशों में बेचती है. हर साल पूरी दुनिया में वह 6 लाख गाड़ियां बेच देती है. इंडिया में इसने अगस्त 2012 में काम करना शुरू किया. आंध्र के श्रीसिटी में इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है और असेंबल हिंदुस्तान मोटर्स से होती है.