scorecardresearch
 

ऑटो एक्सपो 2014: महिंद्रा लेकर आया 300 CC की बाइक 'मोजो'

ऑटो एक्सपो 2014 के दूसरे दिन महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने अपनी 300 सीसी की बाइक मोजो लॉन्च की. टू व्हीलर सेगमेंट में एंट्री के लिए ये महिंद्रा का फ्लैगशिप ब्रांड है. इसकी सेल जून 2014 से शुरू होगी.

Advertisement
X
महिंद्रा मोजो
महिंद्रा मोजो

ऑटो एक्सपो-2014  के दूसरे दिन महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने अपनी 300 सीसी की बाइक मोजो लॉन्च की. टू व्हीलर सेगमेंट में एंट्री के लिए ये महिंद्रा का फ्लैगशिप ब्रांड है. इसकी सेल जून 2014 से शुरू होगी.

Advertisement

कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी ने खुलासा नहीं किया. मगर माना जा रहा है कि यह इस सेगमेंट की बाकी बाइक्स के हिसाब से ही तय होगी. 300 सीसी सेगमेंट में 'मोजो' का मुकाबला निंजा 300, सीबीआर 250 आर और केटीएम 390 ड्यूक जैसी बाइक्स से होगा.

मोजो के खास फीचर्स
- फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड डीओएचसी एसआई इंजन
- 295 सीसी का डिस्प्लेसमेंट
- मैक्स पावर 27 बीपीएच, मैक्स टॉर्क 25 एनएम
- गियर शिफ्ट पैटर्न, वन डाउन, 5 अप
- लेंथ 2075 एमएम, विड्थ 805 एमएम, हाइट 1260 एमएम
- 160 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस, 1450 एमएम का व्हील बेस
- 21 लीटर का फ्यूल टैंक
- फ्रंट ब्रेक- पेटल डिस्क, रियर ब्रेक- डिस्क 240 एमएम
- ट्विन लैंप

Advertisement
Advertisement