ऑटो एक्सपो में बुधवार का दिन जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की कार 'रेंज रोवर वोग ऑटोबायोग्राफी' के नाम रहा. कार लॉन्च करने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा. उन्होंने टाटा ग्रुप के संस्थापक रतन टाटा और मौजूदा चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौजूदगी में इस कार के अपग्रेडेड वर्जन से पर्दा उठाया.
यह कार पुरानी वोग से 98 मिलीमीटर लंबी होगी. कंपनी की ओर से अभी कीमत के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है पर सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 2.8 से 2.9 करोड़ के बीच हो सकती है.
कार लॉन्च करने के बाद प्रियंका ने कहा, 'मेरी पसंद की गाड़ी वह होगी जो एक प्रिंसेस या क्वीन को कैरी कर सके. मेरी नजर में इस गाड़ी में वह दम है.' यह कार लैंड रोवर की सबसे महंगी एसयूवी है. प्रियंका ने ट्विटर पर कार के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की.
Just unveiled the stunning Land Rover LWB at #JLRAE2014!What a beauty she is-sleek & powerful!check it out @JLRIndia pic.twitter.com/cd7WFVhKg4
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 5, 2014
कंपनी ने ऐलान किया कि जगुआर एक्सजे अब इंडिया में ही बना करेगी. टाटा के प्लांट में इसके दो वैरिएंट बनेंगे.
इसके अलावा जगुआर ने एफ-टाइप की सिडान सीएक्स-17 जगुआर लॉन्च की है. यह क्रॉसओवर कार भारत में पहली
बार प्रदर्शित की गई.