scorecardresearch
 

ऑटो एक्सपो: टोयोटा की ALtis कार लॉन्च

ऑटो एक्सपो 2014 के पहले दिन बुधवार को टोयोटा की सेडान कोरोला कार ऑल्टिस (ALtis) लॉन्च की गई. टोयोटो की सेडान कोरोला का ये नया मॉडल कंपनी की 11वीं कार के तौर पर पेश किया गया है. इसकी बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है और ये कार मई 2014 से बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

Advertisement
X
ऑल्टिस (ALtis)
ऑल्टिस (ALtis)

ऑटो एक्सपो 2014 के पहले दिन बुधवार को टोयोटा की सेडान कोरोला कार ऑल्टिस (ALtis) लॉन्च की गई. टोयोटो की सेडान कोरोला का ये नया मॉडल कंपनी की 11वीं कार के तौर पर पेश किया गया है. इसकी बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है और ये कार मई 2014 से बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

Advertisement

इस कार की कई खूबियां हैं. जैसे कि व्हील बेस 2600 mm से बढ़ाकर 2700 कर दिया गया है. इससे अंदर की सीटों के लिए ज्यादा जगह मिल गई है. पीछे बैठने वालों को ज्यादा लेगरूम मिलेगा. रियर सीट लेगरूम लगभग 100 mm बढ़ गया है. रियर सीट को आगे-पीछे किया जा सकता है.

इसके अलावा कार में स्टाइलिश ग्रिल, 4 एलईडी क्लियरैंस लैंप, 16 इंच एलॉय व्हील, डुअल टोन कलर के इंटीरियर, साइबर कार्बन पियानो ब्लैक इंस्ट्रुमेंटल पैनल, टच स्क्रीन, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, रेन सेंसर और पेडल शिफ्ट दी गई है. ऑल्टिस कार के दो पेट्रोल वर्जन और एक डीजल वर्जन उपलब्ध होंगे.

विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement