ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह 13वां ऑटो एक्सपो शुरू हो रहा है. इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में दूसरी बार आयोजित हो रहा ऑटो एक्सपो, 2016 गुरुवार तक सिर्फ मीडिया और कारोबारियों के लिए खुलेगा. हर दूसरे साल आयोजित होने वाला यह मेला बाकी सभी खरीदारों और दर्शकों के लिए यह 5 से 9 फरवरी तक खुला रहेगा.
#AutoExpo2016 Greater Noida (Uttar Pradesh): Maruti Suzuki 2.0 #VitaraBrezza pic.twitter.com/N5Q6og43Db
— ANI (@ANI_news) February 3, 2016
पहली बार दिखेंगी 80 नई कार
एक्सपो में 80 से अधिक नए मॉडल की गाड़ियां पहली बार दिखेंगी. सात दिनों तक चलने वाले इस मेले के पहले दिन 29 नई कारें लॉन्च होंगी. एक्सपो में मारूति, ह्युंडई, मर्सिडीज और बीएमडब्लू के अलावा देश और विदेश की ऑटोमोबाइल कंपनियां भाग ले रही हैं. आम दिनों में इसमें आने का टिकट 300 रुपये और शनिवार-रविवार को 400 रुपये रखा गया है. कारोबारी घंटों के टिकट हर दिन 650 रुपए के होंगे. दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर इसके टिकट काउंटर बनाए गए हैं. एक उम्मीद के मुताबिक रोजाना करीब 1 लाख लोग ऑटो एक्सपो में पहुंचेंगे.
ऑटो एक्सपो में नहीं दिखेगा इनका जलवा
कारों के शौकीन लोगों के इस सबसे बड़े मेले में में देश-विदेश की 65 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. वहीं कुछ कंपनियों ने इसका इंतजार नहीं किया. बजाज समेत कई कंपनियों ने इस एक्सपो से दूर रहने का फैसला किया है. ऑटो एक्सपो से पहले ही बजाज ने नई बाइक वी और हार्ली-डेविडसन ने स्पोर्टस्टर 1200 लॉन्च कर दिया. रॉयल इन्फील्ड ने भी अपनी नई बाइक हिमालयन पहले ही लॉन्च कर दी. डुकाटी भी इस बार ऑटो एक्सपो में नहीं दिखेगी. कार कंपनियों मे से स्कोडा, वॉल्वो और डेमलर इंडिया भी इस बार ऑटो एक्सपो में नहीं होंगी.
इन कारों का रहेगा जलवा
एक्सपो में कुल 80 कार, कॉमर्शियल और टूव्हीलर्स की लॉन्चिंग होंगी. इनमें से 20 कारों की यूनिवर्सल लॉन्चिंग तय है. इसके पहले किसी अंतरराष्ट्रीय ऑटो एक्सपो में एक साथ इतनी कारों की यूनिवर्सल लॉन्चिंग नहीं हुई है. भारतीय कार कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स संयुक्त तौर पर में दस नई गाड़ियां पेश करने जा रही हैं. तीनों कंपनियां ग्राहकों के तीनों वर्गों के लिए अपने मॉडल पेश करेंगी. इनमें मारुति सुजुकी की छोटी हैचबैक (इग्निस), कॉम्पैक्ट एसयूवी (ब्रेजा) और प्रीमियम (बालेनो आरएस) एक साल में ही घरेलू बाजार में आने वाली है. टाटा मोटर्स हेक्सा और नेक्सन को पेश करेगी. हुंडई की तरफ एक एसयूवी (टक्सन), एक नई कॉम्पैक्ट छोटी कार और एक नई लग्जरी कार जलवा दिखाएंगी.