scorecardresearch
 

ऑटो एक्सपो: डिजायर और अमेज को कड़ी टक्कर देगी फोर्ड की नई फिगो

ऑटो एक्सपो में कार कंपनी फोर्ड ने अपनी हैचबैक कार फीगो का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया. यह फोर्ड का भारत में बेहद महत्वाकांक्षी कदम है. कंपनी मानती है कि उनकी यह कार मारुति डियायर और होंडा अमेज को कड़ी टक्कर देगी. हालांकि यह कार बाजार में कब उतरेगी, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Advertisement
X
फोर्ड फिगो कॉन्सेप्ट
फोर्ड फिगो कॉन्सेप्ट

ऑटो एक्सपो में कार कंपनी फोर्ड ने अपनी हैचबैक कार फीगो का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया. यह फोर्ड का भारत में बेहद महत्वाकांक्षी कदम है. कंपनी मानती है कि उनकी यह कार मारुति डियायर और होंडा अमेज को कड़ी टक्कर देगी. हालांकि यह कार बाजार में कब उतरेगी, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Advertisement

अभी कार का सिर्फ एक्सटीरियर ही डिजाइन किया गया है. इंजन और इंटीरियर दोनों ही अभी तय नहीं है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह सब-4 मीटर कैटेगरी की कार होगी. यानी इसकी लंबाई चार मीटर से कम होगी, इसकी वजह से इस पर एक्साइज ड्यूटी 12 परसेंट कम लगेगी और यह अपने सेगमेंट की दूसरी कारों को कीमत के मामले में चुनौती पेश करेगी.

 

ऑटो एक्सपो 2014 की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement