ऑटो एक्सपो में कार कंपनी फोर्ड ने अपनी हैचबैक कार फीगो का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया. यह फोर्ड का भारत में बेहद महत्वाकांक्षी कदम है. कंपनी मानती है कि उनकी यह कार मारुति डियायर और होंडा अमेज को कड़ी टक्कर देगी. हालांकि यह कार बाजार में कब उतरेगी, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
अभी कार का सिर्फ एक्सटीरियर ही डिजाइन किया गया है. इंजन और इंटीरियर दोनों ही अभी तय नहीं है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह सब-4 मीटर कैटेगरी की कार होगी. यानी इसकी लंबाई चार मीटर से कम होगी, इसकी वजह से इस पर एक्साइज ड्यूटी 12 परसेंट कम लगेगी और यह अपने सेगमेंट की दूसरी कारों को कीमत के मामले में चुनौती पेश करेगी.