scorecardresearch
 

Bajaj Avengers की नई रेंज लॉन्च, कीमत 75,000 रुपये से शुरू

बजाज ऑटो ने Avenger की नई रेंज लॉन्च की है जिनमें Avenger 220 Cruise,  220 Street और 150 Street शामिल हैं. नई एवेंजर में इंटरनेशनल स्टाइल के साथ क्रूज कंफर्ट दिया गया है और देखने में यह क्रूज बाइक की तरह ही लगती है.

Advertisement
X
The New Bajaj Avenger
The New Bajaj Avenger

बजाज ऑटो ने Avenger की नई रेंज लॉन्च की है जिनमें Avenger 220 Cruise,  220 Street और 150 Street शामिल हैं. नई एवेंजर में इंटरनेशनल स्टाइल के साथ क्रूज कंफर्ट दिया गया है और देखने में यह क्रूज बाइक की तरह ही लगती है.

खास फीचर्स
Avenger 220 क्रोम हाइलाइट्स के साथ आती है जिसे पहले से बेहतरीन करने के लिए इसमें नया रेडिएटर, रिडिजाइन्ड साइड ग्रैब्स, स्टाइलाइज्ड साइलेंसर और बिल्कुल नए तरीके का हैंडलबार दिया गया है. ये सब नए फीचर्स इसे इंटरनेशनल क्रूज बाइक का लुक देते हैं. इस बाइक में कंफर्टेबल पैडेड बैकरेस्ट और एक ऑप्शनल विंडशील्ड भी दिया गया है जो इसे हाइवे पर और भी आरामदेह बनाता है.

यह भी देखें:  मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक Baleno हुई लॉन्च, देखें तस्वीरें


Avenger 220 Street को मैट ब्लैक और ब्रश्ड सिल्वर फिनिश दिया गया है. इस मिडनाइट ब्लू बाइक में मसक्यूलर एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. साथ ही इस बाइक में नया लोअर और फ्लैट हैंडलबार दिया गया है जो बाइक को शहर में चलाने में काफी आरामदायक होगा.

नए ग्राफिक्स
नई एवेंजर बाइक बिल्कुल नए ग्राफिक्स और स्टाइल, बेहतरीन रियर सस्पेंशन, ब्राइट व्हाइट लाइट हेडलैंप्स और क्लियर लेंस इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर के साथ आई है.

इंजन
Avenger 220 Street में ऑयल कूलर के साथ हाई परफॉर्मेंस का बजाज इंजन 220cc DTSi लगा है जो 17.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि Avenger 150 Street में 150cc का DTSi इंजन लगा है जो 12.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कीमत
एवेंजर की नई रेंज Adventure Cruise 220 और Street 220 की कीमत 84,000 रुपये है, जबकि Street 150 को 75,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) में बेचा जाएगा.  

Advertisement
Advertisement