Pulsar AS200 को बंद करने के बाद बजाज ऑटो अब Pulsar AS150 को बंद करने जा रही है. खबरों के मुताबिक कंपनी इन दोनों बाइक्स को बंद कर नए ग्राफिक्स और नए Bs-IV प्रमाणित इंजन के साथ इसे फिर से लॉन्च करेगी.
जकरबर्ग की फेसबुक पोस्ट, लिखा-मोदी से सीखें सोशल मीडिया का इस्तेमाल
कंपनी ने एडवेंचर स्पोर्ट Pulsar AS200 और AS150 को 2015 में लॉन्च किया था. Pulsar AS150 में 149.5cc, ट्विन स्पार्क, एयरकूल्ड, 4-वॉल्व DTS-i इंजन है जो 16.8hp का पॉवर और 13Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है.
तैयार हो जाइए, नए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go
बजाज ऑटो ने घोषणा की है कि जनवरी 2017 से कंपनी जितनी भी टू-व्हीलर बनाएगी सब में BS-IV प्रमाणित इंजन होगी. ऐसा करके कंपनी पहली टू-व्हीलर कंपनी बन जाएगी जो लैटेस्ट नॉर्म्स के साथ प्रोडक्शन करेगी.