बजाज ऑटो ने त्योहारों को ध्यान में रखकर एक खास ऑफर पेश किया है. इस ऑफर का नाम 5-5-5 रखा गया है और इसमें पांच फ्री सर्विसेज, पांच साल का इंश्योरेंस और प्लैटिना, डिस्कवर और वी रेंज के मोटरसाइकल्स में पांच साल की वारंटी दी जाएगी.
इन सबके अलावा ग्राहक Pulsar रेंज में 9,800 रुपये, V रेंज में 5,200 रुपये, Bajaj Discover में 4,800 रुपये और Bajaj Platina में 4,100 रुपये की बचत कर पाएंगे. माना जा सकता है कंपनी ने त्योहारों के दौरान अपनी सेल बढ़ाने के लिए इस ऑफर को पेश किया है.
साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि Pulsar रेंज के लिए पांच साल का इंश्योरेंस स्किम केवल महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और असम में ही वैलिड होगा. वहीं अन्य राज्यों में इंश्योरेंस स्किम का लाभ केवल चुनिंदा पल्सर मॉडलों पर दिया जाएगा.
पांच सालों के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य होने के बाद से टू-व्हीलर्स की ऑन-रोड कीमतें काफी बढ़ गई हैं. ऐसे में त्योहारों के समय बजाज ने इस ऑफर के साथ ग्राहकों को लुभाने और अपनी सेल बढ़ाने की कोशिश की है.