बजाज ऑटो ने हाल ही में पल्सर आरएस 200 भारतीय बाजारों में लॉन्च की है. कंपनी अब पल्सर रेंज में नए मॉडल 200 एडवेंचर स्पोर्ट(एएस) बाइक 14 अप्रैल को लॉन्च करेगी. ये बाइक पल्सर 200 एनएस पर आधारित होगी.
ये बाइक इंडोनेशिया समेत कई दूसरे देशों में भी लॉन्च की जाएगी. बाइक को जनवरी 2015 में इंडोनेशिया में पहली बार दिखाया गया था. कंपनी ने ये बाइक ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च की है, जो कम कीमत में एडवेंचर बाइक का मजा लेना चाहते हैं. आगे जानिए इस बाइक की खूबियां.
1. टैंक के पास होगी सेमी फेयरिंग
2. बड़ी हैडलाइट के साथ होगा प्रोजेक्टर
3. स्विंग आर्म और सीट
4. 199.5 सीसी सिलेंडर इंजन, लिक्वड कूल
5. 200 एनएस की पावर
बाइक की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है.