scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले दिखी बजाज Pulsar 200NS 2017, जानें कीमत और फीचर्स

लॉन्च से पहले ही बजाज पल्सर 200NS 2017 के बारे में खुलासा हो चुका है, जानिए कैसी होगी ये बाइक...

Advertisement
X
बजाज पल्सर 200NS
बजाज पल्सर 200NS

Advertisement

Bajaj की नई बाइक Pulsar 200NS 2017 लॉन्च से पहले ही कुछ डीलर्स के शोरूम पर नजर आई है. कंपनी की तरफ से इस बाइक के लॉन्च की तारीख अभी बताई नहीं गई है. हालांकि खबरों के मुताबिक 5000 रुपये देकर इसकी प्री-बुकिंग कराई जा सकती है.

अगले iPhone से हटाया जा सकता है होम बटन का कॉन्सेप्ट

सूत्रों के मुताबिक, पल्सर 200NS 2017 रेड और ब्लैक कलर के दो वेरिएंट में आएगी. इसकी डिलीवरी एक महीने के भीतर ही शुरू होने वाली है. नए बाइक की कीमत 1.12 लाख रुपये हो सकती है. सूत्रों का ये भी कहना है कि ये नेकिड मोटरसाइकल बिना ABS और फ्यूल इंजेक्शन के ऑप्शन में आएगी जो इसे भारी पड़ सकती है.

फट सकती है HP के लैपटॉप की बैटरी, कंपनी ने तुरंत मांगा वापस

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bajaj Pulsar 200NS 2017 BS-IV प्रमाणित 199.5CC लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आएगी. बाइक की क्षमता पुराने वर्जन की तरह ही होने की उम्मीद है. पुराने जेनेरेशन का मॉडल 23.17bhp और 18.3Nm का टार्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 गेयर ही हो सकती है.

Advertisement
Advertisement