Bajaj ऑटो लिमिटेड ने अपने न्यू जेनरेशन Pulsar NS160 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 78,368 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. नए Pulsar NS160 के लिए Bajaj के हर डीलरशिप से बुक किया जा सकता है. नया पल्सर Pulsar 150 को रिप्लेस कर पेश नहीं किया गया है बल्कि इसे Pulsar 180 के नीचे रखा गया है.
नए NS160 को एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक वाला बनाया गया है. इसमें 160.3 cc, 4-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड DTSi इंजन दिया गया है जो 15.2BHP का पिक पॉवर और 14.6NM का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गेयरबॉक्स मौजूद है.
इसमें Nitrox रियर सस्पेंशन के साथ मोनो-शॉक को ध्यानपूर्वक डिजाइन किया गया है. ताकी ट्विस्ट और टर्न्स पर स्टेबल राइडिंग पोजिशन मेनटेन किया जा सका. स्पोर्टी लुक वाले इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
इस बाइक का व्हीलबेस 1363 mm का है और ग्राउंड क्लियरेंस 176 mm का है. इसका वजन 142 किलोग्राम है. बाजार में उतरने के बाद इस बाइक का मुकाबला भारत में Honda CB Hornet 160R, Suzuki Gixxer और TVS Apache RTR 160 से रहेगा.