स्वदेशी बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने 150cc की एक नई बाइक 'Bajaj V' पेश की है. इसे अलगे कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा. यह कोई आम बाइक नहीं है, बल्कि इसे खास बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में भारत के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत (INS VIKRANT) के स्क्रैप मेटल का यूज किया है. इस पुराने एयरक्राफ्ट कैरियर के रखरखाव में आ रही परेशानियों की वजह से इसे नवंबर 2014 में डिस्मेंटल कर दिया गया था.
बजाज मोटरसाइकिल के प्रेसिडेंट एरिक वास ने कहा, '2014 में आईएनएस विक्रांत के डिस्मेंटल होने की खबर सुनने के बाद हमने इससे कुछ बनाने का सोचा. आईएनएस विक्रांत भारत की मिलिट्री पावर प्रोजेक्शन का एक नमूना है और कंपनी आईएनएस विक्रांत की कहानी को हमेशा याद रखना चाहती है.'
इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन 5 फरवरी 2016 से शुरू होगा और मार्च से इसकी डिलिवरी शुरू होगी. इसकी कीमत 60 हजार से 70 रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
शुरुआत में कंपनी हर महीने 20,000 Bajaj V मोटरसाइकिल बनाएगी और ग्राहकों की मांग को देखते हुए इसके प्रोडक्शन को कंट्रोल करेगी. कंपनी के मुताबिक इसे भारत के लिए खास कर बनाया गया है और फिलहाल इस बाइक को एक्स्पोर्ट नहीं किया जाएगा.
यह बाइक आईएनएस विक्रांत के स्क्रैप मेटल से बनाई गआ है और इसमें 150cc का DTS-i इंजन लगाया गया है जो 11.76bhp और 13Nm टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी यह भी दावा कर रही है कि यह बाइक इस सेग्मेंट की बाइक से 25 फीसदी ज्यादा टॉर्क जेनरेट करेगी.
इस बाइक के फ्यूल टैंक के ऊपर एंकर के साइन के साथ 'मेड विद द इंविंसिबल मेटल ऑफ आईएनएस विक्रांत' लिखा है.