scorecardresearch
 

नए इंजन के साथ लॉन्च हुई Baleno, जून तक टोयोटा भी बेचेगी Baleno

Maruti Suzuki Baleno नए इंजन के साथ लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही ये कार मारुति सुजुकि की तरफ से दी जाने वाली पहली BS VI के लिए एलिजिबल इंजन बन गई है.

Advertisement
X
Baleno
Baleno

Advertisement

मारुति सुजुकी Baleno भारत में काफी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक है. इसकी बिक्री तेजी से हो रही है. अब कंपनी ने एक नए इंजन के साथ इस कार को लॉन्च किया है. अब Baleno 1.2 DualJet स्मार्ट हाईब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 7.25 लाख रुपये रखी गई है. 

गौरतलब है कि Baleno मारुति सुजुकी की तरफ से दी जाने वाली पहली कार होगी जिसमें BS VI  इंजन है. यह इंजन फ्यूल इफिशिएंसी को टार्गेट करके लॉन्च किया गया है.

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग सेल्स आर. एस. कालसी ने कहा है, ‘Baleno पहले दिन से ब्लॉकबस्टर कार रही. हमारे पास 2015 से अब तक 5.5 लाख हैपी कस्टमर्स हैं और पिछले फिनांशियल इयर में हमने 2 लाख युनिट्स बेचे हैं. हमने हाल ही में Baleno की डिजाइन और टेक्नॉलजी को अपग्रेड किया है.

Advertisement
Baleno 1.2 VVT BS VI कीमत  (दिल्ली एक्स शोरूम)

-- Sigma - Rs 5.58 lakh

-- Delta - Rs 6.36 lakh

-- Delta (CVT) - Rs 7.68 lakh

-- Zeta - Rs 6.97 lakh

-- Zeta (CVT) - Rs 8.29 lakh

-- Alpha - Rs 7.58 lakh

-- Alpha (CVT) - Rs 8.90 lakh

-- Sigma - Rs 5.58 lakh

-- Delta - Rs 6.36 lakh

-- Delta (CVT) - Rs 7.68 lakh

-- Zeta - Rs 6.97 lakh

-- Zeta (CVT) - Rs 8.29 lakh

-- Alpha - Rs 7.58 lakh

-- Alpha (CVT) - Rs 8.90 lakh

मारुति सुजुकी Baleno से जुड़ी दूसरी बड़ी खबर के बारे में बात करें तो अब ये लगभग साफ हो चुका है कि मार्केट में Toyota ब्रांड की भी Baleno देखने को मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा ने नए मॉडल लाइन अप पर काम शुरू कर दिया है और टोयोटा की नई कार मारुति सुजुकी Baleno पर बेस्ड होगी.

आपको बता दें कि पिछले साल टोयोटा और सुजुकी ने एक पार्टनर्शिप का ऐलान किया था और यह प्रोडक्ट इसी पार्टनर्शिप के तहत लॉन्च किया जा सकता है. ऑटोकार की एक रिपोर्ट में इंटर्नल सोर्स के हवाले से बताया गय है कि  Baleno बेस्ड हैचबैक को टोयोटा A11 हैचबैक के नाम से डेवेलप कर रही है. इस हैचबैक को टोयोटा के कर्नाटक प्लांट में बनाया जा रहा है. ऑटोकार के मुताबिक यह कार इसी साल जून में लॉन्च हो सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक Totoyta की कथित A11 हैचबैक सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी. बताया ये जा रहा है कि Toyota के तरफ से बेचे जाने वाली यह कार सिर्फ हायर ट्रिम्स में मिलेगी.

Advertisement
Advertisement