scorecardresearch
 

धड़ल्ले से बिक रही हैं ये सस्ती फैमिली सेडान कारें! शुरुआती कीमत 6.20 लाख... 31Km का माइलेज और जबदरस्त बूट-स्पेस

Maruti Dzire बीते फरवरी की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कार रही है. वहीं Hyundai Aura दूसरे और Tata Tigor तीसरे पायदान पर रही है. ये तीनों सेडान कारें पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती हैं.

Advertisement
X
Hyundai Aura
Hyundai Aura

इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट और किफायती सेडान कारों की डिमांड खूब देखने को मिल रही है. फैमिली सेडान कारों के तौर पर बीते फरवरी महीने में कुछ कारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कम कीमत... बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इन कारों को ज्यादातर लोग तरजीह दे रहे हैं. ये कारें न केवल किफायती हैं बल्कि इनमें बेहतर बूट स्पेस भी मिलता है, जो कि आपको ड्राइव पर जाते समय आपको बेहतर लगेज स्पेस देती हैं. आज हम आपको देश की ऐसी ही तीन सेडान कारों के बारे में बताएंगे जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है और इसकी शुरुआती कीमत महज 6.20 लाख रुपये है- 

Advertisement

1)- Maruti Dzire: 

बिक्री रिपोर्ट: मारुति सुजुकी डिजायर अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग सेडान कार है. कंपनी ने बीते फरवरी महीने में इस सेडान कार की कुल 16,798 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 17,438 यूनिट्स के मुकाबले तकरीबन 4 प्रतिशत कम है. बावजूद इसके ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सेडान कार बनी है. कंपनी जल्द ही इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारने वाली है. 

Maruti Dzire
Maruti Dzire

कुल चार ट्रिम में आने वाली ये कार पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी आती है. इसकी कीमत 6.44 लाख से 9.31 लाख रुपये तक जाती है. ये कार कुल 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ऑक्सफोर्ड ब्लू, मैग्मा ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, फीनिक्स रेड, प्रीमियम सिल्वर और शेरवुड ब्राउन कलर शामिल है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 77PS की पावर और 98.5Nm का आउटपुट देता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

Advertisement

इस कार में 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 22.41 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 31.12 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक LED हेडलाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

  • कीमत: 6.44 लाख से 9.31 लाख रुपये
  • माइलेज: पेट्रोल 22.41 Kmpl, CNG - 31.12 Kmpl
  • बूट स्पेस: 378 लीटर

2)- Hyundai Aura: 

हुंडई ऑरा बीते फरवरी महीने में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली सेडान कार बनी है. कंपनी ने इस दौरान ऑरा के कुल 5,524 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के फरवरी महीने में बेचे गए कुल 3,668 यूनिट्स के मुकाबले तकरीबन 51 प्रतिशत ज्यादा है. अचानकर से इस सेडान कार की डिमांड बढ़ी है और बाजार में इसे मारुति डिजायर के सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाता है. 

Hyundai Aura
Hyundai Aura

पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आने वाली इस कार की कीमत 6.30 लाख से 8.87 लाख रुपये के बीच है. ये कार 6 रंगों में आती है, फेरी रेड, स्टारी नाइट (नया), एक्वा टील (नया), टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर और पोलर व्हाइट शामिल है. कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. वहीं ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है, सीएनजी मोड में ये इंजन 69PS की पावर और 95.2Nm का आउटपुट देता है, जिसे केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

Advertisement

इस कार में 402 लीटर की धारिता का बूट स्पेस मिलता है. फीचर्स की बात करें तो इस सबकॉम्पैक्ट सेडान में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं सेफ्टी के तौर पर इसमें बतौर स्टैंडर्ड 4 एयरबैग (टॉप मॉडल में कुल 6 एयरबैग मिलते हैं), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम (TPMS), रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

  • कीमत: 6.30 लाख से 8.87 लाख रुपये
  • माइेलज: पेट्रोल- 20Kmpl, सीएनजी- 28Kmpl
  • बूट स्पेस: 402 लीटर

3)- Tata Tigor: 

टाटा मोटर्स की किफायती सेडान टाटा टिगोर इस फरवरी महीने में देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सेडान कार बनी है. कंपनी ने इस कार के कुल 3,064 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के फरवरी महीने में 4,091 यूनिट्स थी. इस कार की बिक्री में तकरीबन 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि ये देश की सबसे सुरक्षित सेडान कारों में से एक है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है. 

Tata Tigor
Tata Tigor

आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस सेडान कार की कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 8.90 लाख रुपये तक जाती है.कुल चार ब्रॉड ट्रिम में आने वाली ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इसका इंजन पेट्रोल मोड में 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन 73PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Advertisement

इस सेडान कार में 419 लीटर की धारिता का बूट स्पेश मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत के सामान आसानी से फिट कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.28 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 26.49 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.टिगोर की फीचर लिस्ट में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और ऑटो एसी शामिल हैं. इसके अलावा एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कार प्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसकी सुविधाओं की सूची का हिस्सा है. सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और सभी वेरिएंट में बतौर स्टैंडर्ड रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है.

  • कीमत: 6.20 लाख से 8.90 लाख रुपये
  • माइलेज: पेट्रोल- 19.28 Kmpl, सीएनजी-  26.49Kmpl
  • बूट स्पेस: 419 लीटर

नोट: यहां पर कारों की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है. वहीं माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आमतौर पर वाहन का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर भी निर्भर करता है. इसलिए रियल वर्ल्ड में माइलेज में भिन्नता होना संभव है. 

Advertisement
Advertisement