scorecardresearch
 

मार्क जकरबर्ग से लेकर जेफ बेजोस: ये कार चलाते हैं अरबपति

दुनिया के सबसे अमीर शख्स कौन सी कार चलाते हैं - ये जानने की दिलचस्पी तो होगी ही. इस लिस्ट में जो अरबति हैं उनमें से कोई भी 1 करोड़ की कार नहीं चलाता है. ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है.

Advertisement
X
मार्क जकरबर्ग (फाइल फोटो)
मार्क जकरबर्ग (फाइल फोटो)

Advertisement

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग कौन सी कार यूज करते हैं या गूगल के फाउंडर्स की कार का नाम क्या है. एक आम सोच है कि इनके पास करोड़ों रुपये की कार तो होगी ही. ये सवाल काफी लोगों के मन में होता है. ये अरबति हैं, लेकिन इनकी कार ज्यादा मंहगी नहीं है. आपको कुछ अरबतियों की कार के बारे में बताते हैं और उम्मीद है आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे.

लैरी पेज – गूगल को फाउंडर

इनकी नेटवर्थ 33.6 अरब से ज्यादा है.

कार – Toyota Puris (कीमत लगभग 39 लाख)

स्टीव बाल्मर – पूर्व सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट

कार – Ford Fusion Hybrid (कीमत लगभग 21.5 लाख)

नेट वर्थ – 40 बिलियन डॉलर

जेफ बेजोस – ऐमेजॉन फाउंडर (दुनिया के सबसे अमीर शख्स)

नेट वर्थ – 8 खरब से ज्यादा (US$123 billion)

Advertisement

कार – Honda Accord  (कीमत लगभग 44 लाख)

मार्क जकरबर्ग – फेसबुक को फाउंडर

नेट वर्थ – 50 बिलियन डॉलर

कार – Honda Acura TSX (कीमत लगभग 14 लाख)

वॉरेन बफेट – हैथवे सीईओ

नेट वर्थ 80 बिलियन डॉलर

कार - Cadillac XTS (कीमत लगभग 33 लाख)

जैक मा – अलीबाबा फाउंडर

नेट वर्थ – 40 बिलियन डॉलर

कार - Roewe RX5 SUV (कीमत लगभग 18 लाख)

ऐलिस वॉल्टन – वॉलमार्ट  की उत्तराधिकारिणी

कार -  Ford F-150 (कीमत लगभग 37 लाख)

Advertisement
Advertisement