जर्मनी की कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार को बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के ग्रैन तुरिस्मो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. ग्रैन तुरिस्मो को भारत में ही तैयार किया गया है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 42.75 लाख रुपये है.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस कार को चेन्नई के करीब सिंगापेरमल कोइल में महिंद्रा वर्ल्ड सिटी के बीएमडब्ल्यू संयंत्र में बनाया गया है.
बीएमडब्ल्यू के इस नए कार में कपल स्टाईल रूफलाईन, फ्रेमलेस साइड विंडो, बड़ा लगेज कंपार्टमेंट सहित कई फिचर्स दिए गए हैं. ये कार मौजूदा बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कार से 200 मीटर लंबा है.