scorecardresearch
 

BMW ने भारत में बनी ग्रैन तुरिस्मो को लॉन्च किया

जर्मनी की कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार को बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के ग्रैन तुरिस्मो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. ग्रैन तुरिस्मो को भारत में ही तैयार किया गया है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 42.75 लाख रुपये है.

Advertisement
X
BMW 3 Series
BMW 3 Series

जर्मनी की कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार को बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के ग्रैन तुरिस्मो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. ग्रैन तुरिस्मो को भारत में ही तैयार किया गया है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 42.75 लाख रुपये है.

Advertisement

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस कार को चेन्नई के करीब सिंगापेरमल कोइल में महिंद्रा वर्ल्ड सिटी के बीएमडब्ल्यू संयंत्र में बनाया गया है.

बीएमडब्ल्यू के इस नए कार में कपल स्टाईल रूफलाईन, फ्रेमलेस साइड विंडो, बड़ा लगेज कंपार्टमेंट सहित कई फिचर्स दिए गए हैं. ये कार मौजूदा बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कार से 200 मीटर लंबा है.

Advertisement
Advertisement