scorecardresearch
 

BMW की नई कार i8 लॉन्च, कीमत ढाई करोड़ रुपये

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने अपनी नई हाइब्रिड कार i8 लॉन्च कर दी है. यह शक्तिशाली और शानदार कार है और इसकी कीमत दिल्ली में 2.29 करोड़ रुपये (बिना बीमा के) है. यह मूल रूप से स्पोर्ट्स कार है, जो बैटरी और पेट्रोल दोनों से चलती है.

Advertisement
X

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने अपनी नई हाइब्रिड कार i8 लॉन्च कर दी है. यह शक्तिशाली और शानदार कार है और इसकी कीमत दिल्ली में 2.29 करोड़ रुपये (बिना बीमा के) है. यह मूल रूप से स्पोर्ट्स कार है, जो बैटरी और पेट्रोल दोनों से चलती है.

Advertisement

इस कार का हाईब्रिड सिस्टम 3 सिलिंडर 1.5 लीटर इंजिन से लैस है जो 231 बीएचपी की ताकत पैदा करता है. इसका टि्वन पॉवर इंजिन पीछे वाले एक्सल में पॉवर ट्रांसफर करता है जो पिछले पहियों में इन्हें भेजता है. इससे कार तेजी से गति पकड़ती है और महज 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार ले लेती है. इसमें 6 गियर हैं और यह 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

यह हाईब्रिड मोड पर एक लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें 7.1 केडब्लूएच लिथियम बैटरी है और सिर्फ बैटरी पर चलाने पर भी यह कार 37 किलोमीटर तक जा सकती है. इस कार की बेहतर स्पीड और बेहतर माइलेज के पीछे कारण यह बताया गया है कि यह गुरुत्वाकर्षण के केन्द्र को बहुत कम कर देता है. लेकिन स्पोर्टेस मोड पर चलाने पर यह कार 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो काफी बढ़िया है.

Advertisement

इस कार के बटरफ्लाई डोर इसकी खासियत है और इसका डिजाइन फ्युचिरिस्टिक है. इसका इंटीरियर बेहद खूबसूरत है और इसमें तमाम मॉडर्न फीचर हैं.

Advertisement
Advertisement