scorecardresearch
 

BMW ने पेश की पांच दरवाजों वाली मिनी कार, कीमत 35.2 लाख रुपये

मिनी ब्रांड की बढ़ती मांग को देखते हुए जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने ब्रिटिश प्रीमियम लक्जरी छोटी कार तीन दरवाजों और पांच दरवाजों वाले संस्करण में बुधवार पेश की. ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
BMW Logo
BMW Logo

मिनी ब्रांड की बढ़ती मांग को देखते हुए जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने ब्रिटिश प्रीमियम लक्जरी छोटी कार तीन दरवाजों और पांच दरवाजों वाले संस्करण में बुधवार पेश की. ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध हैं.

Advertisement

कंपनी ने पांच दरवाजों वाली मिनी कूपर डी पहली बार देश में पेश की है. कंपनी 3 दरवाजों वाला मॉडल 2012 से बेच रही है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिव वोन सार ने कहा कि कंपनी देश में मिनी की 1000 इकाइयां बेच चुकी है.

उन्होंने कहा, ‘पहली बार हम छोटी कार श्रेणी में पांच दरवाजे वाला मॉडल मिनी कूपर पेश कर रहे हैं.’ यह गाड़ी केवल 6.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति से चलने लगेगी और अधिकतम 233 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है.

वहीं तीन दरवाजे वाली कार अधिकतम 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. यह गाड़ी 9.2 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर तक की गति पकड़ सकती है. मिनी तीन दरवाजों वाली गाड़ी की कीमत 31.85 लाख रुपये और मिनी पांच दरवाजों वाली गाड़ी की कीमत 35.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

Advertisement

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement