scorecardresearch
 

भारतीय बाजार में BMW ने उतारी दो दमदार बाइक, कीमत 10 लाख से ज्यादा

लॉन्चिंग के साथ ही इन दोनों बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है. देखने में दो बेहद दमदार है. BWI F 900 R बाइक की शुरुआती कीमत 9.90 लाख रुपये है और यह केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है.

Advertisement
X
BMW की अडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर बाइक
BMW की अडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर बाइक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉन्चिंग के साथ ही इन दोनों बाइक की बुकिंग शुरू
  • . BWI F 900 R बाइक की  शुरुआती कीमत 9.90 लाख रुपये

भारत में BMW बेहतरीन कारों के लिए जानी जाती है. लेकिन अब इसने भारतीय में दो दमदार बाइक्स उतारी है. कहने को ये बाइक है, पर कीमत तो लग्जरी कार से भी ज्यादा है. BMW ने गुरुवार को भारतीय बाजार में दो बाइक BMW F 900 R और BMW F 900 XR लॉन्च कर दी है. 

Advertisement

लॉन्चिंग के साथ ही इन दोनों बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है. देखने में दोनों बेहद दमदार है. BWI F 900 R बाइक की  शुरुआती कीमत 9.90 लाख रुपये है और यह केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है. 

इसे पढ़ें: SEBI का आदेश: कोरोना से कारोबार पर क्‍या पड़ा असर? निवेशकों को बताएंगी कंपनियां

वहीं BMW F 900 XR दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल में बाजार लॉन्च की गई है. BMW F 900 XR के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 10.50 लाख रुपये और प्रो मॉडल की कीमत और 11.50 लाख रुपये रखी गई है. भारत में ये बाइक्स विदेश से बनकर आएगी.  

अडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर बाइक
BMW की यह दोनों बाइक अडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर बाइक है. दोनों लुक जितना शानदार है इंजन उतना ही दमदार है. इसमें 895cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,500 rpm पर 105 hp की पावर और 6,500 rpm पर 92 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: रिलायंस को मिल गया ग्रोथ का नया इंजन, 52.5 लाख करोड़ रुपये के बाजार पर नजर

पलक झपकते ही यह बाइक रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी के मुताबिक महज 3.6 सेकेंड में ये स्पोर्ट्स बाइक 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं. इनकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है.

 इन बाइक्स से मुकाबला
BWM की इन बाइक्स में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. दोनों बाइक्स में एबीएस, ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी-होपिंग क्लच और कास्ट ऐल्युमिनियम वील्ज जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं. भारतीय बाजार में इनकी टक्कर KTM 790 Duke, मॉन्स्टर 821, कावासाकी Z900, और Kawasaki Versys 1000 से होगा. 

Advertisement
Advertisement