scorecardresearch
 

BMW Motorrad ने लॉन्च की ये दो पावरफुल बाइक्स, केवल इतने लोग ही खरीद सकेंगे ये मोटरसाइकिल

BMW Motorrad की स्थापना साल 1923 में हुई थी और अब कंपनी अपने स्थापना की 100वीं वर्षगांठ मना रही है. इसी उपलक्ष्य में कंपनी ने अपने मशहूर बाइक्स के लिमिटेड एडिशन मॉडल्स को लॉन्च किया है. इनकी शुरुआती कीमत 24 लाख रुपये है.

Advertisement
X
BMW Motorrad 100 Years Bikes Launched
BMW Motorrad 100 Years Bikes Launched

जर्मन वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने आज इंडियन मार्केट में अपनी दो पावरफुल लिमिटेड एडिशन बाइक्स को लॉन्च किया है. इनके नाम R nineT 100 Years और R 18 100 Years हैं. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इन बाइक्स की कीमत क्रमश: 24 लाख रुपये और 25.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का कहना है कि इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी के अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, BMW Motorrad अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है, और इसी खुशी में कंपनी ने अपने दो हेरिटेज एक्सपीरियंस वर्ल्ड बाइक्स, R NineT रोडस्टर और बड़े बॉक्सर इंजन वाले R 18 क्रूजर के 100 ईयर लिमिटेड एडिशन मॉडल को लॉन्च किया है. कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, जिस वर्ष बीएमडब्ल्यू मोटरराड की स्थापना की गई थी, उस वर्ष को ध्यान में रखते हुए, दोनों मॉडल 1923 इकाइयों तक ही सीमित हैं किए गए हैं. गौरतलब हो कि, BMW Motorrad की स्थापना साल 1923 में की गई थी. 

कंपनी ने 20वीं शताब्दी की शुरुआत में और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान एक विमान इंजन निर्माता के रूप में शुरुआत की थी. बीएमडब्ल्यू ने 1923 में अपनी पहली मोटरसाइकिल R32 का निर्माण किया, जिसमें एक फ्लैट-ट्विन बॉक्सर इंजन गया था. बीएमडब्लू मोटरराड अभी भी फ्लैट-ट्विन बॉक्सर कॉन्फ़िगरेशन का उपयोग करता है, लेकिन अब कंपनी विभिन्न प्रकार के इंजन कॉन्फ़िगरेशन के साथ मोटरसाइकिल बनाती है.

Advertisement
BMW Motorrad
BMW Motorrad

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, "सौ साल पहले, आर -32 एक अनूठी सफलता की कहानी शुरू की थी. आज हम अपने रोमांचक इतिहास को दो नए आइकन के साथ मना रहे हैं: बीएमडब्ल्यू आर नाइनटी 100 ईयर्स और बीएमडब्ल्यू आर 18 100 ईयर्स. कंपनी के शुरुआत के वर्ष को जाहिर करते हुए केवल 1,923 इकाइयों तक सीमित, ये मॉडल पूर्ण प्रशंसकों के लिए हैं और एक भावना व्यक्त करते हुए पुरानी यादों को ताजा करते हैं."

BMW R nineT 100 Years:

बीएमडब्ल्यू आर नाइनटी की बात करें तो इसमें कंपनी ने क्रोम फीनिश दिया है जो कि केवल बाइक को एक मिरर की तरह चमक ही नहीं देता है बल्कि ये लंबे समय तक टिकने वाला है. इसके फ्यूल टैंक को डुअल-टोन पेंट स्कीम से सजाया गया है, इसमें क्नी (Knee) पैड और 100 ईयर का बैज भी मिलता है. फ्रंट व्हील कवर को भी ब्लैक पेंट दिया गया है और व्हाइट कलर से इस पे डबल लाइनिंग देखने को मिलती है. वहीं सीट बेंच को टू-टोन कॉम्बीनेशन दिया गया है, जिसमें ब्लैक और ऑक्सबल्ड शामिल हैं.  

BMW R 18 100 Years:

बीएमडब्ल्यू आर 18 में भी कंपनी ने क्लॉसिक क्रोम ट्रीटमेंट दिया है, जो कि ब्लैक सरफेस पर दिखता है. इसके फ्रंट व्हील कवर और साइड कवर्स को ब्लैक पेंट से सजाया गया है. फ्रंट मडगार्ड पर व्हाइट डबल लाइन दी गई है और सीट को ब्लैक और ऑक्सबल्ड डुअल-टोन पेंट दिया गया है. इसमें हैंडलबार फिटिंग, गियरशिफ्ट और फुटब्रेक लीवर, हैंडलबार क्लैम्प्स, हैंडलबार वेट, मिरर, ब्रेक मास्टर सिलेंडर, ब्रेक कैलीपर्स, इंजन केसिंग कवर, सिलेंडर हेड कवर और इनटेक मैनिफोल्ड ट्रिम्स पर एक गैल्वेनिक लेयर की कोटिंग दी गई है.

Advertisement
Advertisement