लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मनी की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी BMW 2021 तक एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी 1 सीरीज की हैचबैक बीएमडब्ल्यू आई-1 इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारेगी.
गैसोलीन कार की तरह दिखेगी यह EV
ऑटो एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट में बताया गया है कि आई-1 एक शुरुआती वर्ग (एंट्री लेवल) कार होगी, जो पारंपरिक गैसोलीन कार की तरह दिखाई देगी. बीएमडब्ल्यू की ओर से आई-1 को जल्द से जल्द 2021 में लॉन्च किए जाने की संभावना है.इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी का फोकस
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि वह इस मामले में तेजी से काम कर रही है, और वह किन मॉडलों को इलेक्ट्रिक के तौर पर आगे बढ़ा सकती है. ऑटो निर्माता की रणनीति पारंपरिक रूप से संचालित अपने समकक्षों के समान इलेक्ट्रिक कारों की अपनी श्रेणी को मजबूत करना है.रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक-1 सीरीज को ब्राइट बॉडीवर्क और एक आकर्षक फ्रंट ग्रिल के साथ पेश किया जाएगा.