
हैवी-परफॉर्मेंस बाइक लवर्स के लिए जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने अपनी नई मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल (BMW R18 Transcontinental) लॉन्च किया है. R18 सीरीज के इस नए वेरिएंट में कंपनी ने पावरफुल इंजन के साथ ही कई एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया है. इस बाइक में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी जितना दमदार इंजन तो मिलता ही है, साथ ही इसमें सब-वूफर के साथ 6 स्पीकर्स भी दिए गए हैं. आकर्षक लुक से सजी इस बाइक की कीमत 31.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
जैसा कि, हमने बताया कि, R18 सीरीज की ये नई बाइक है, इस सीरीज में पहले से ही R18 स्टैंडर्ड, R18 फर्स्ट एडिशन और R18 क्लॉसिक फर्स्ट एडिशन मॉडल मौजूद हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 19.90 लाख, 22.55 लाख और 24.00 लाख रुपये है. ये इस सीरीज की चौथी मॉडल है. ये एक क्रूज़र बाइक है जिसे ख़ास तौर लांग ड्राइव्स के लिए डिज़ाइन किया गया है.
SUV जैसा पावरफुल इंजन:
बीएमडब्ल्यू R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में कंपनी ने 1,802cc की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 91hp की पावर और 158Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के पावर आउटपुट की तुलना आप हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसे एसयूवी के इंजन से कर सकते हैं. जो क्रमश: 81.8Bhp और 86Bhp का पावर आउटपुट देते हैं. इसमें एक्सपोज़्ड शाफ़्ट ड्राइव, 6-स्पीड गियरबॉक्स और राइडिंग मोड्स - रेन, रोल और रॉक भी मिलते हैं.
मिलते हैं ये फीचर्स:
R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल एक टूरिंग बाइक के तौर पर तैयार किया गया है, इसलिए इसमें एक बड़ा विंडस्क्रीन, विंड डिफ्लेक्टर्स, बॉडी कलर्ड पैनियर्स और एक टॉपबॉक्स के साथ एक बड़ा हैंडलबार-माउंटेड फेयरिंग मिलता है. इसमें पिलन सीट और अलॉय व्हील को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. एक और बड़ी खूबी इसमें अपडेटेड इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है, जिसमें चार सर्कुलर एनालॉग गेज और 10.25 इंच की टीएफटी स्क्रीन शामिल है.
अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स में एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC) शामिल है - जो कि रडार सेंसर का उपयोग करके इसके सामने वाहनों के अनुसार गति को एड्जेस्ट करता है. इसके अलावा ऑटोमेटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, डायनमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल-स्टार्ट कंट्रोल, कीलेस राइड और एडॉप्टिव LED हेडलैंप इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.
बीएमडब्ल्यू आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, ग्रेविटी ब्लू मेटैलिक, मैनहट्टन मेटैलिक मैट, ऑप्शन 719 मिनरल व्हाइट मेटैलिक और ऑप्शन 719 गैलेक्सी डस्ट मेटैलिक/टाइटन सिल्वर 2 मेटैलिक शामिल हैं.
R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में 6 स्पीकर और एक सबवूफर के साथ मार्शल गोल्ड सीरीज़ स्टेज 2 साउंड सिस्टम भी दिया गया है. यूं तो ये बाइक कई शानदार फीचर्स से लैस हैश, लेकिन ग्राहक बीएमडब्ल्यू मोटरराड एक्सेसरीज़ रेंज के साथ इस बाइक को और भी बेहतर बना सकते हैं.