जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी BMW ऑपरेशन बढ़ाने के लिये 130 करोड़ रुपये और निवेश करेगी. इससे कंपनी का देश में कुल निवेश बढ़कर 1,250 करोड़ रुपये हो जाएगा. कंपनी इस महीने देश में विनिर्मित 5 यूनिट्स के नए वर्जन पेश करेगी और 6 यूनिट्स Gran Turismo (GT) मॉडल अगले साल आएगा.
Volkswagen ने पेश की नई Polo, जानें खूबियां
इसका मकसद देश में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना है. BMW इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावा ने पीटीआई भाषा से कहा, वर्ष 2007 से हम लगातार भारत में निवेश कर रहे हैं. इस साल हम संचयी आधार पर अपना निवेश बढ़ाकर 1,250 करोड़ रुपये करने जा रहे हैं.
Royal Enfield ने पेश की दो कस्टमाइज्ड बाइक्स, जानें खूबियां
कंपनी ने भारतीय ऑपरेशन में अब तक 1,120 करोड़ रुपये निवेश किया है. हाइब्रिड कार के बारे में BMW ने कहा कि सरकार के समर्थन के बिना हरित कारों को लोकप्रिय बनाना कठिन है. पावा ने कहा, हम हाइब्रिड कारों पर छूट नहीं मिलने से पूरी तरह निराश हैं. माल एवं सेवा कर GST के तहत हाइब्रिड वाहनों पर कर प्रभाव 43.3 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा जो फिलहाल 30.3 प्रतिशत है.