scorecardresearch
 

BMW X1 sDrive20d M-Sport भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

BMW ने भारत में अपनी नई SUV को लॉन्च किया है. इसकी कीमत कंपनी ने 41.50 लाख रुपये रखी है. जानिए क्या है खास इस लग्जरी कार में. 

Advertisement
X
BMW X1 sDrive20d M-Sport
BMW X1 sDrive20d M-Sport

Advertisement

BMW ने X1 लाइनअप में अपने लेटेस्ट वेरिएंट को पेश किया है. इस वेरिएंट का नाम sDrive20d M Sport को पेश किया है. इस SUV की कीमत 41.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस नई SUV को टॉप मॉडल  X1 xDrive20d M Sport के नीचे रखा गया है. इसकी कीमत भारतीय बाजार में 44.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ये नया वेरिएंट इंटीरियर और एक्सटीरियर में सेफ्टी किट और विजुअल रिप्रजेंटेशन के हिसाब से टॉप वेरिएंट की तरह ही है. हालांकि नाम के ही मुताबिक sDrive में  BMW का ऑल व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम नहीं दिया गया है. जोकि xDrive20d M Sport में मौजद हैं.

sDrive20d M Sport में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इस नए वेरिएंट में XDrive में दिए गए 8.8-इंच यूनिट की तुलना में 6.5-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है. हालांकि इसमें हेड-अप डिस्प्ले सिस्टम भी नहीं दिया गया है.

Advertisement

भारतीय बाजार में BMW X1 का मुकाबला Mercedes GLA (34.38 लाख रुपये- 38.64 लाख रुपये), Audi Q3 (34.73 लाख रुपये- 42.88 लाख रुपये) और हाल ही में लॉन्च हुए Volvo XC40 (39.90 लाख रुपये- 43.90 लाख रुपये) से रहेगा.

Advertisement
Advertisement