BMW ने X1 लाइनअप में अपने लेटेस्ट वेरिएंट को पेश किया है. इस वेरिएंट का नाम sDrive20d M Sport को पेश किया है. इस SUV की कीमत 41.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस नई SUV को टॉप मॉडल X1 xDrive20d M Sport के नीचे रखा गया है. इसकी कीमत भारतीय बाजार में 44.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ये नया वेरिएंट इंटीरियर और एक्सटीरियर में सेफ्टी किट और विजुअल रिप्रजेंटेशन के हिसाब से टॉप वेरिएंट की तरह ही है. हालांकि नाम के ही मुताबिक sDrive में BMW का ऑल व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम नहीं दिया गया है. जोकि xDrive20d M Sport में मौजद हैं.
sDrive20d M Sport में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इस नए वेरिएंट में XDrive में दिए गए 8.8-इंच यूनिट की तुलना में 6.5-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है. हालांकि इसमें हेड-अप डिस्प्ले सिस्टम भी नहीं दिया गया है.
भारतीय बाजार में BMW X1 का मुकाबला Mercedes GLA (34.38 लाख रुपये- 38.64 लाख रुपये), Audi Q3 (34.73 लाख रुपये- 42.88 लाख रुपये) और हाल ही में लॉन्च हुए Volvo XC40 (39.90 लाख रुपये- 43.90 लाख रुपये) से रहेगा.