जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW की नई कार i8 इस महीने यूएई में लॉन्च होने जा रही है. यह कार हायब्रिड स्पोर्ट्स कार है लेकिन इसकी माइलेज किसी भी छोटी कार से ज्यादा है. इसके लिए कंपनी ने इसे ऐरोडायनैमिक डिजाइन दिया है. यह जानकारी गल्फ न्यूज ने दी है.
i8 की खूबी है कि इसका ऊपर का हिस्सा बेहद मजबूत और बेहद हल्के कार्बन फाइबर का बना है जबकि नीचे का हिस्सा शत-प्रतिशत एल्युमिनियम का है. कार्बन फाइबर सबसे हल्का पदार्थ है और यह पहला मौका है कि किसी बड़े पैमाने पर बनने वाले औद्योगिक वस्तु के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस कार में 1.5 लीटर का 3 सिलिंडर बीएमडब्लू टर्बो पेट्रोल इंजन है. यह पिछले व्हील से चलती है लेकिन इसका हायब्रिड सिस्टम पोटेंट इलेक्ट्रिक मोटर के सहारे अगले पहियों में ड्राइव देता है, नतीजतन यह चलते ही 4व्हील ड्राइव कार बन जाती है. इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह 2.1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलती है. पिकअप के मामले में तो यह लाजवाब है और सिर्फ 4.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है.
यह कार बिना पेट्रोल के और बिजली के सहारे 37 किलोमीटर तक चल सकती है. इसकी एक और खूबी है कि इसकी लीथियम बैटरी घर में भी चार्ज हो सकती है, वैसे पेट्रोल इंजन के चलते ही यह चार्ज होने लगती है. इसके हेडलाइट एलईडी के हैं और लेजर टेक्नोलॉजी से लैस हैं और बेहद स्लिम हैं. ये लाइटें सामान्य एलईडी लाइटों से दोगुनी रोशनी देती हैं.
इसके अलावा इस कार में नेविगेशन सिस्टम. फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्पले, 3डी ग्राफिक, 2 जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8.8 इंच कंट्रोल डिस्पले और टच कंट्रोलर है. इसके सीट बिजली से एडजस्ट होते हैं. कंपनी ने मंगलवार को म्यूनिख में इसकी बिक्री शुरू की है.
वहां इसकी कीमत 135,700 डॉलर (लगभग 80 लाख रुपये) है. लेकिन भारत में इसे लॉन्च करने पर इसकी कीमत टैक्स और ड्यूटी के कारण दो करोड़ रुपये हो जाएगी.