Hero Maestro Edge और Duet को अपडेट करने के बाद Hero मोटरसाइकल ने अपने स्कूटर Pleasure को अपडेट करते हुए नया BS-IV एमिशन नॉर्म्स और नये फीचर वाला 2017 Pleasure लॉन्च किया है. नये Pleasure को ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन (AHO) और नए बॉडी कलर के साथ पेश किया गया है. जिससे ये पहले से ज्यादा कलरफुल नजर आ रहा है. BS-IV इंजन वाले Pleasure की कीमत 53,800 रुपये (एक्स-शोरुम, मुंबई) रखी गई है.
लॉन्च से पहले लीक हुईं TVS Apache RTR 310 की तस्वीरें, यहां देखें
नये Pleasure में पुराने मॉडल के तरह ही डिजाइन और स्टाइल को बरकरार रखा गया है. हालांकि इसमें कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर शामिल है. अपडेटेड वर्जन में नये बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं और ये 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध रहेगा- पर्ल व्हाइट, मैट ग्रे, बोल्ड ब्लैक, फियरी रेड, मैट ग्रे विद रेड, मैट ग्रे विद व्हाइट और मैट ग्रे विद येलो.
BS-IV इंजन वाले Pleasure के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्यूब लेस टायर, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और लगेज बॉक्स के अंदर बूट लाइट दिए गए हैं.
2017 Pleasure में पिछले मॉडल की ही तरह 102cc, सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6.9 hp का पॉवर और 8.1 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी फ्यूल इफिशियंसी 63Kmpl है.
Ola भारत में पेश करेगी इलेक्ट्रिक टैक्सी सर्विस, सस्ती हो सकती हैं कीमतें
बाजार में आने के बाद नये Pleasure का मुकाबला Honda Activa-i, Suzuki Let's और TVS Scooty Zest से रहेगा.